How To: व्हाट्सऐप पर अब मीडिया फाइल कैप्शन को भी कर सकेंगे एडिट, ये है तरीका

[ad_1]

whatsapp new feature

How To Edit Media Caption On WhatsApp : व्हाट्सऐप ने कुछ समय पहले ही अपने प्लैटफॉर्म पर एडिट मैसेज का सपोर्ट रोल आउट किया है. हालांकि, अभी यह फीचर सभी यूजर्स तक नहीं पहुंचा पाया है. इसी बीच इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप ने एडिट मैसेज फीचर में नया अपग्रेड पेश कर दिया है.

whatsapp update

नये अपग्रेड के बाद अब यूजर्स सिर्फ मैसेज ही नहीं, बल्कि मीडिया फाइल और डॉक्यूमेंट्स के साथ भेजे गये कैप्शन को भी एडिट कर सकेंगे. कुछ समय पहले यह फीचर सिर्फ आइओएस यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया था, लेकिन अब इसे एंड्रॉयड यूजर्स के लिए भी उपलब्ध करा दिया गया है.

whatsapp new feature

इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर पर व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना पड़ेगा. इस लेटेस्ट वर्जन के साथ कई नये फीचर्स दिये गये हैं. अब यूजर्स व्हाट्सऐप मैसेज की तरह की व्हाट्सऐप मीडिया फाइल और डॉक्यूमेंट कैप्शन को भी सेंड करने के 15 मिनट के अंदर एडिट कर सकेंगे.

whatsapp tips and tricks

यह नया फीचर यूज करने के लिए आपको इसके लिए अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा. आइओएस यूजर्स ऐप स्टोर और एंड्रॉयड यूजर्स प्ले स्टोर के जरिये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर सकते हैं.

how to edit media caption on whatsapp

व्हाट्सऐप यूजर्स ऐसे एडिट कर सकते हैं फाइल कैप्शन –

  • सबसे पहले अपना व्हाट्सऐप लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करें

  • अब आपको किसी भी चैट में मीडिया फाइल या डॉक्यूमेंट्स भेजकर कैप्शन देना है

  • अगर आपको लगता है कि फोटो और वीडियो के साथ आपने कैप्शन में टाइपिंग मिस्टेक कर दी है, तो आपको इसे एडिट करने की सुविधा नये अपडेट के साथ मिलती है

  • कैप्शन एडिट करने के लिए आपको उस मैसेज पर टैप करके होल्ड करना होगा

  • अब ड्रॉप मेन्यू में से दिख रहे नये एडिट ऑप्शन पर जाना है

  • इसके बाद आप इस मीडिया कैप्शन को एडिट कर सकेंगे.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *