[ad_1]

                        कांग्रेस के  बागी विधायक।
                                    – फोटो : अमर उजाला 
                    
विस्तार
                                
कांग्रेस के अयोग्य घोषित छह बागी, तीन निर्दलीय और दो भाजपा विधायक बुधवार को ऋषिकेश से दिल्ली पहुंच गए हैं। छह दिन उत्तराखंड में रुकने के बाद अब इन्होंने दिल्ली में डेरा डाल लिया है। 28 फरवरी को शिमला से जाने के बाद नौ दिन तक पंचकूला-चंडीगढ़ में भी रुके थे। सुप्रीम कोर्ट में 18 मार्च को कांग्रेस के छह बागियों की याचिका पर सुनवाई प्रस्तावित है। सूत्र बताते हैं कि इसके चलते ही यह अयोग्य विधायक अब दिल्ली पहुंच गए हैं।
[ad_2]
Source link