HP Politics: जयराम ठाकुर बोले- प्रदेश को संभालना मौजूदा सरकार के वश में नहीं

[ad_1]

Jairam Thakur said It is not in the power of the present govt to handle the state.

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री ने जेओए की भर्ती को लेकर जो मंत्रियों को विश्वास में लेने की बात कही, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। जेओए आईटी के अभ्यर्थी अपने रिजल्ट के लिए सचिवालय के बाहर धरना दे रहे हैं। सरकार ने तीन माह को समय दिया था लेकिन 13 माह बीत गए। कांग्रेस ने 13 माह में जो सत्यानाश किया वह कर दिया है। अब प्रदेश की जनता महसूस कर रही है। यह बात उन्होंने शुक्रवार को कुल्लू के ढालपुर मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान एक सवाल के जवाब में कही।

वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जयराम ने कहा कि वर्तमान सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई है। जो हालत इस समय प्रदेश के है उससे यह साफ हो चुका है कि प्रदेश संभालना कांग्रेस सरकार के बस की बात नहीं है। प्रदेश के युवा सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं। सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरी झंडी दिए जाने के बाद भी सरकार परिणाम जारी नहीं कर पा रही और प्रदेश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है। आज केंद्र सरकार की योजनाओं के करोड़ों लाभार्थी है। समाज का कोई भी वर्ग प्रधानमंत्री की योजनाओं से अछूता नहीं हैं। उन्होंने भुंतर और ढालपुर मैदान में विकसित भारत संकल्प यात्रा में भाग लिया और मोदी सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *