HP Politics: राजीव बिंदल बोले- मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह का तीन गारंटियां पूरी करने का बयान हास्यास्पद

[ad_1]

Rajiv Bindal said cm Sukhvinder Singh's statement of fulfilling three guarantees is ridiculous

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के उस बयान को हास्यास्पद बताया, जिसमें उन्होंने तीन गारंटियां पूरी करने की बात कही है। नाहन में प्रेसवार्ता के दौरान डा. राजीव बिंदल ने कहा कि 2022 का चुनाव कोई पुराना चुनाव नहीं है। प्रदेश के हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन है और उसमें माननीय मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं द्वारा दिए गए भाषण रिकॉर्ड हैं। अपने भाषण में कांग्रेस नेताओं ने बड़े जोरजोश के साथ कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो पहली कैबिनेट में एक लाख नौकरियां दी जाएंगी।

डा. बिंदल ने कहा कि प्रियंका वाड्रा ने कहा था कि 67 हजार पद खाली हैं और 33 हजार पद और सृजित किए जाएंगे और एक लाख नौकरियां देंगे। उनके शब्दों को मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री सभी ने दोहराया। डा. बिंदल ने सवाल उठाया कि कहां हैं एक लाख नौकरियां। उन्होंने कहा कि जो लोग छोटी-मोटी नौकरी कर रहे थे, उनको भी नौकरी से निकाल कर बेरोजगार कर दिया। नौकरी देने वाला संस्थान बंद कर दिया और कोई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था भी खड़ी नहीं की।

डा. बिंदल ने कहा कि कांग्रेस ने सबको पहली कैबिनेट से 1500 रुपये महीना देने की गारंटी दी और धरातल पर कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अब भाजपा पर कर्जा लेने का भी आरोप लगा रहे हैं, जबकि 49 हजार करोड़ का कर्जा कांग्रेस पार्टी छोड़कर गई थी और 19 हजार करोड़ का कर्जा भाजपा ने लिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देश में जातिगत राजनीति की और अब भी वही करने जा रही है। जिसे जनता कभी बर्दाश्त नहीं करेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *