HPBOSE: अनुपूरक परीक्षाओं का परिणाम घोषित, 12वीं कक्षा में 3591, दसवीं में 731 परीक्षार्थी पास

[ad_1]

HPBOSE supplementary exam Result declared, 3591 candidates passed in class 12th, 731 candidates passed in clas

10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से सितंबर में आयोजित बारहवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा (अतिरिक्त विषय, श्रेणी सुधार, डिप्लोमा धारक) का परिणाम घोषित का दिया है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि परीक्षा में 12,438 अपीयर हुए थे। इनमें से 3,591 परीक्षार्थी पास हुए हैं और 8642 परीक्षार्थियों की कंपार्टमेंट आई है। तीन फेल हुए हैं। पास प्रतिशतता 29 फीसदी है। बोर्ड ने सितंबर में ही संचालित दसवीं की अनुपूरक परीक्षा (अनुपूरक, अतिरिक्त विषय व श्रेणी सुधार) का परिणाम भी घोषित कर दिया है। परीक्षा में 1641 परीक्षार्थी अपीयर हुए थे। इनमें उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 731 रही।

अनुपूरक परीक्षार्थियों की संख्या 856 और फेल होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या 8 रही। पास प्रतिशतता 44.5 रही है। जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित रहे, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है। परिणाम पूर्व निर्धारित मानदंड के अनुसार ही घोषित किया गया है। परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं की पुनर्मूल्यांकन / पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी संबंधित पाठशाला के माध्यम से ऑनलाइन पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये और पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय की दर से 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। केवल पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *