[ad_1]

अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर के साथ नए सदस्य।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर में तीन नए सदस्य शामिल किए गए हैं। आयोग के अध्यक्ष डॉ. संजय ठाकुर ने सोमवार को तीनों नए सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। निर्वाचन आयोग से अनुमति मिलने के बाद शपथ ग्रहण समारोह करवाया गया। खास बात यह है कि कर्मचारी चयन आयोग में सचिव के पद पर सेवाएं दे चुके पूर्व एचएएस अधिकारी प्यार चंद अकेला अब सालों बाद सदस्य के पद पर नियुक्ति हुए हैं।
प्यार चंद अकेला विभिन्न जिलों में प्रशासनिक अधिकारी के अलावा प्रदेश के कई संस्थानों और सार्वजनिक उपक्रमों में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर चुके हैं। प्रो. पीके वैद ने भी शपथ ग्रहण की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लगभग 32 वर्ष के सेवाकाल के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रो. पीके वैद अपने सेवाकाल के दौरान शैक्षणिक एवं अनुसंधान कार्यों के अलावा विश्वविद्यालय में कई अन्य अहम पदों पर भी कार्य कर चुके हैं।
इस मौके पर भारत सरकार और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम सतलुज जलविद्युत निगम लिमिटेड से सेवानिवृत्त हुए राकेश भारद्वाज ने भी कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण की। सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने समारोह का संचालन किया। समारोह में विशेष रूप से उपस्थित हमीरपुर की उपायुक्त देबश्वेता बनिक और पुलिस अधीक्षक डॉ. आकृति शर्मा ने नवनियुक्त सदस्यों को शुभकामनाएं दीं।
[ad_2]
Source link