HPU Shimla: एचपीयू शिमला में भरे जाएंगे शिक्षकों के 29 और गैर शिक्षक का एक पद

[ad_1]

29 posts of teachers and one post of non-teacher will be filled in HPU Shimla.

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने विभिन्न विभागों के शिक्षकों के 29 पद और गैर शिक्षक का एक पद एडवाइजर एवं कंसलटेंट विज्ञापित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए 27 अक्तूबर को विवि का भर्ती पोर्टल खुलेगा। 10 नवंबर तक इन विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। विवि की ओर से जारी विज्ञापन और पात्रता संबंधी जानकारी विवि की वेबसाइट पर अपलोड की गई है। इन पदों के लिए पहले आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को भी अपनी योग्यता से संबंधित जानकारी अपडेट करनी होगी। उन्हें पुरानी लाॅग इन आईडी के माध्यम से ही आवेदन करना होगा। ऐसा करने पर ही उन्हें फीस छूट मिल सकेगी। आवेदनकर्ताओं को आवेदन की हार्ड कॉपी भर्ती कार्यालय में जमा करवानी होगी। विवि कुलसचिव ने भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इन पदों के लिए मांगे हैं आवेदन ए श्रेणी में प्रोफेसर के पदों में पीजी सेंटर के बायोटेक विभाग में अनारक्षित एक पद, विधि विभाग में ओबीसी का एक, लोक प्रशासन में अनारक्षित श्रेणी का एक पद, सह आचार्य पदों में डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का एक अनारक्षित पद, फोरेंसिक साइंस ओबीसी श्रेणी का एक, बौद्धिस्ट स्टडीज में ओबीसी का एक पद, विधि विभाग में अनारक्षित एक्स सर्विस मेन का एक, ईडब्लूएस का एक, सहायक आचार्य के पीजी सेंटर के भरे जाने वाले पदों में बॉयोटेक्नोलॉजी एक अनारक्षित श्रेणी पद, फोरेंसिक साइंस के चार पदों में अनारक्षित का एक, अनुसूचित जाति का एक, ईडब्लूएस का एक, अनारक्षित एक्स सर्विस मेन का एक पद भरा जाना है। फोरेन लैंग्वेज के तीन पदों में जर्मन का ओबीसी श्रेणी का एक, रशियन भाषा में डीडीएच और दिव्यांग श्रेणी का एक पद, फ्रेंच में अनारक्षित श्रेणी से एक पद भरा जाएगा।

इसके अलावा यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल एमबीए में ईडब्लूएस का एक, लोक प्रशासन में अनारक्षित श्रेणी से दो पद, डाटा साइंस एंड आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विभाग के भरे जाने वाले तीन पदों में अनारक्षित श्रेणी के दो, इडब्लूएस का एक पद भरा जाएगा। विवि के दूरवर्ती शिक्षण संस्थान इक्डोल में लोक प्रशासन विभाग में अनुसूचित जाति श्रेणी से एक पद भरा जाएगा। विवि के क्षेत्रीय अध्ययन केंद्र धर्मशाला के लिए विज्ञापित किए गए पदों में विधि विभाग में सहायक आचार्य के दो पद शामिल हैं। इसमें अनारक्षित पीडब्लूडी और बीएलवी से एक, एक्ससर्विस मेन से एक पद, एमबीए में तीन पद इसमें अनारक्षित श्रेणी से एक, अनारक्षित एक्स सर्विस मेन से एक और ईडब्लूएस से एक पद भरा जाएगा। विवि के पांच वर्षीय विधिक संस्थान यूआईएलएस में विधि विषय का एक अनारक्षित श्रेणी का पद भरा जाना है। इसके अलावा गैर शिक्षक श्रेणी में अनारक्षित श्रेणी से सलाहकार व कंसलटेंट का एक पद भरा जएगा।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *