[ad_1]

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय बीए, बीएससी, बीकॉम और शास्त्री की पहले, दूसरे और तीसरे सेमेस्टर की वार्षिक परीक्षाएं मार्च में करवाएगा। विश्वविद्यालय ने इसके लिए पोर्टल खोलकर फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। 15 फरवरी तक परीक्षा फार्म भरे जा सकते हैं। ऑनलाइन फार्म भरने के बाद हार्डकॉपी विवि भिजवानी होगी। विवि ने कहा है कि जो छात्र फर्स्ट ईयर में पंजीकृत नहीं हुए हैं, वे पहले रजिस्ट्रेशन करवा लें।
साइकोलॉजी विभाग ने जारी की पीजी डिप्लोमा पुनर्वास मनोविज्ञान की प्रवेश मेरिट
वहीं, एचपीयू के मनोविज्ञान विभाग में पुनर्वास मनोविज्ञान पीजी डिप्लोमा कोर्स के पहले बैच के लिए शुक्रवार को काउंसलिंग हुई। विभागाध्यक्ष प्रो. आरएल जिंटा की अध्यक्षता में हुई काउंसलिंग के प्रवेश मेरिट जारी कर दी गई है। इसमें 15 विद्यार्थी शामिल किए गए हैं। प्रवेश सूची में शामिल विद्यार्थियों में पीजी कोर्स की टॉप मेरिट 76.17 और कट ऑफ 61.50 रही।
[ad_2]
Source link