HPU Shimla: विद्यार्थी कहीं भी दे सकेंगे पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं, विश्वविद्यालय ने दी बड़ी राहत

[ad_1]

Students will be able to give PG semester exams anywhere, the university has given a big relief

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय 24 जुलाई से पीजी की सेमेस्टर परीक्षाएं करवा रहा है। प्रदेश में बारिश से सड़कें अवरुद्ध होने पर आवाजाही में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए एचपीयू ने परीक्षार्थियों को अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने का विकल्प दिया है। रास्ते बंद होने के कारण जिन विद्यार्थियों के लिए आवंटित परीक्षा केंद्र पहुंचना संभव नहीं है, वे विवि की ओर से प्रदेश भर में स्थापित किए गए 43 परीक्षा केंद्रों में कहीं भी परीक्षा दे सकेंगे।

परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने बताया कि यह सुविधा सोमवार से शुरू हो रही स्नातकोत्तर डिग्री कोर्स की परीक्षाओं में शुरुआती दौर में मिलेगी। हालात सामान्य होने और रास्ते खुल जाने पर विद्यार्थियों को आवंटित किए गए परीक्षा केंद्र में पहुंचकर परीक्षा देनी होगी।

विवि की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि घर के नजदीकी परीक्षा केंद्र में अपीयर होने वाले विद्यार्थी को ऑनलाइन प्राप्त पीजी कोर्स का रोल नंबर, एडमिट कार्ड और पहचान पत्र परीक्षा केंद्र में दिखाना होगा। इसको लेकर सभी परीक्षा केंद्रों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विवि के फैसले से छुट्टियों में घर गए विवि के उन छात्रों को सुविधा मिलेगी, जो सड़कें अवरुद्ध होने के कारण विवि नहीं पहुंच पा रहे हैं।

पीजी काउंसलिंग के लिए मेरिट सूची जारी

एचपीयू ने 24, 25, 26 को होने वाली ऑफलाइन और ऑनलाइन काउसंलिंग के लिए मेरिट सूची और ऑनलाइन जुड़ने के लिए लिंक जारी कर दिए हैं। प्रदेश में बारिश के कारण बने हालात और बंद हुई सड़कों के चलते विद्यार्थियों को ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन जुड़ने के लिए लिंक जारी कर दिए हैं। विवि के अधिष्ठाता अध्ययन प्रो. बीके शिवराम ने बताया कि लिंक काउंसलिंग में ऑफलाइन न जुड़ पाने वाले विद्यार्थियों के लिए हैं।

इसके लिए समय भी तय किया गया है।जिन विद्यार्थियों के काउंसलिंग में दस्तावेजों में कोई कमी रहेगी, उन्हें ऑनलाइन काउंसलिंग के दौरान वॉट्सएप और ई-मेल से सूचित कर दिया जाएगा। यही व्यवस्था मेरिट आधारित प्रवेश वाले कोर्स के लिए 26-27 जुलाई को होने वाली काउंसलिंग और 31 जुलाई को होने वाली नॉन सब्सिडाइज्ड सीटों के लिए भी लागू रहेगी।

डिप्लोमा कोर्स की एक अगस्त से शुरू होंगी परीक्षाएं

 एचपीयू ने डिप्लोमा कोर्स की परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू होंगी। परीक्षा शेड्यूल विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके अलावा विवि ने एमए ट्रांसलेशन का शेड्यूल भी जारी कर दिया है।

ये भी पढ़ें: Colleges Admission: हिमाचल के डिग्री और संस्कृत कॉलेजों में 31 जुलाई तक होंगे दाखिले, फिर बढ़ी तिथि

 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *