[ad_1]

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला में कुलपति बनने के लिए 90 शिक्षकों ने आवेदन किया है। शुक्रवार शाम पांच बजे तक आवेदन लिए गए। अब अगले सप्ताह राजभवन से गठित सर्च कमेटी आवेदनों की छंटनी करेगी। दिसंबर के दूसरे सप्ताह में हिमाचल प्रदेश विवि में नये कुलपति की नियुक्ति होने के आसार हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में 19 मार्च 2022 से रिक्त चल रहे कुलपति के पद के लिए एचपीयू के ही करीब दस शिक्षकों ने आवेदन किए हैं। प्रदेश के निजी विश्वविद्यालयों सहित अन्य राज्यों में सेवारत शिक्षकों ने भी आवेदन किए हैं। कुलपति पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन है।
एचपीयू के कुलपति के चयन के लिए मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना की अध्यक्षता में सर्च कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी में दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति योगेश सिंह और गोरखपुर से पूर्व कुलपति प्रो. सुरेंद्र कुमार दुबे सदस्य बनाए गए हैं। राज्यपाल के सचिव राजेश शर्मा सदस्य सचिव बनाए गए हैं।
वीसी के पद के लिए आवेदन करने के लिए कम से कम दस साल तक उच्च शिक्षण संस्थान में बतौर प्रोफेसर सेवाएं देने वालों, प्रोफेसर स्तर के पद पर बतौर डीन, विभागाध्यक्ष या यूनिवर्सिटी में निदेशक स्तर के पद पर पांच साल का प्रशासनिक सेवाएं देने का अनुभव अनिवार्य रहेगा।
एसपीयू: 30 नवंबर तक मांगे हैं आवेदन
उधर, सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के कुलपति के चयन के लिए 30 नवंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। संभावित है कि दोनों विश्वविद्यालयों के कुलपतियों के नामों की घोषणा दिसंबर के दूसरे सप्ताह में एक साथ होगी। मंडी विवि के लिए बनाई सर्च कमेटी के अध्यक्ष भी मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और सदस्य सचिव राज्यपाल के सचिव बनाए गए हैं।
इस कमेटी में बीकानेर तकनीकी विवि कोटा के पूर्व कुलपति प्रो. एचडी चरण और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विवि लखनऊ के कुलपति प्रो. जेपी पांडे को सदस्य बनाया गया है।
[ad_2]
Source link