HRTC: एचआरटीसी के काउंटर से 2.18 रुपये लाख गायब, मचा हड़कंप

[ad_1]

shimla news: 2.18 lakh rupee missing from HRTC counter Tutikandi Shimla

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


राजधानी के टूटीकंडी स्थित आईएसबीटी के कैश काउंटर से 2 लाख 18 हजार रुपये का कैश गायब हो गया। बुकिंग क्लर्क सुबह 4:30 बजे कैश काउंटर में पहुंचा तो काउंटर के लॉकर में रखा कैश गायब था। दिनभर आईएसबीटी बस स्टैंड में अफरा-तफरी मची रही। सूचना मिलने पर बालुगंज थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे।

उन्होंने सीसीटीवी फुटेज भी देखी लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद शाम करीब 4:30 बजे दोबारा काउंटर खंगाला तो गायब हुए पैसे काउंटर के पिछली तरफ से प्लास्टिक की थैली में मिले। आईएसबीटी में मंडी-कांगड़ा के काउंटर नंबर-3 में यह घटना पेश आई। बुधवार रात को करीब 10:30 बजे रोजाना की तरह बुकिंग क्लर्क पंकज ने कैश काउंटर में बने लकड़ी के लॉकर में रखा था।

सुबह तड़के करीब 4 बजे पंकज दोबारा ड्यूटी पर आया तो देखा कि काउंटर का दरवाजा और लॉकर खुला था। 10,20, 50 और 100 रुपये के करीब 8 हजार रुपये लॉकर में ही थे, लेकिन 500-500 रुपये के तीन बड़े बंडल गायब थे। पंकज ने इसकी सूचना अड्डा प्रभारी को दी।

बालुगंज थाना से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाली लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस बीच शाम करीब 4:30 बजे अड्डा प्रबंधक ने काउंटर की गहनता से जांच की तो काउंटर के पीछे की तरफ प्लास्टिक की थैली में पैसे मिल गए। अड्डा प्रभारी नरेंद्र वर्मा ने बताया कि शरारती तत्वों की यह सोची समझी साजिश है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *