[ad_1]

एचआरटीसी की वोल्वो ।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अब पंजाब के अमृतर स्थित स्वर्ण मंदिर और अटारी बॉर्डर के लिए भी हिमाचल पथ परिवहन निगम(एचआरटीसी) की वोल्वो सेवा शुरू होगी। धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा के तहत एचआरटीसी इस रूट पर वोल्वो बस चलाएगा। अगले साल से इस रूट पर यह बस सेवा शुरू करने की योजना है। बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले सैलानी स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर घूमने जरूर जाते हैं। हिमाचल से स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर के लिए अब तक कोई लग्जरी बस सेवा नहीं है। ऐसे में इस रूट पर वोल्वो बस चलने से निगम को अच्छी कमाई की उम्मीद है। हाल ही में धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा के तहत एचआरटीसी ने चिंतपूर्णी-ज्वालाजी, खाटू श्याम और भंगायणी माता मंदिर हरिपुरधार के लिए बस सेवा शुरू कर दी है। योजना के तहत प्रदेश के भीतर और बाहर 100 धार्मिक स्थलों का चयन किया जाना है। इसी कड़ी में ये बस सेवा शुरू की जा रही है।
धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा योजना के तहत स्वर्ण मंदिर और अटारी बार्डर के लिए वोल्वो सेवा शुरू की जाएगी। ज्वालाजी-चिंतपूर्णी और खाटूश्याम के लिए चल रही धार्मिक पर्यटन सर्किट बस सेवा को अच्छे रिस्पांस के बाद अन्य धार्मिक स्थलों को भी योजना से जोड़ा जा रहा है।– मुकेश अग्निहोत्री, उप मुख्यमंत्री
दिल्ली और अमृतसर एयरपोर्ट के लिए भी वोल्वो
एचआरटीसी दिल्ली और अमृतसर एयरपोर्ट के लिए भी सीधी वोल्वो सेवा शुरू करने की योजना बना रहा है। शिमला-चंडीगढ़ एयरपोर्ट वोल्वो के सफल संचालन के बाद इसे लेकर संभावनाएं तलाशी जा रही हैं। टूरिस्ट सीजन के दौरान बड़ी संख्या में सैलानी दिल्ली, अमृतसर, शिमला, मनाली, किन्नौर और लाहौल-स्पीति के बीच आवाजाही करते हैं। वोल्वो सेवा शुरू होने से इन्हें लाभ होगा। शिमला से श्रीनगर के लिए भी वोल्वो संचालन की योजना है।
[ad_2]
Source link