HyCross: लुक्स और फीचर्स में कितनी दमदार है नयी Toyota Innova

[ad_1]

toyota innova hycross front look

टोयोटा ने भारत में नयी इनोवा हाइक्रॉस को अनवील कर दिया है. इसकी लॉन्चिंग जनवरी 2023 में होनी है. हाईक्रॉस एक पूरी तरह से नया मॉडल है.

toyota innova hycross front right three quarter

इनोवा हाइक्रॉस के फ्रंट में हेक्सागोनल ग्रिल, बॉडी क्लैडिंग, ऑटोमैटिक एलईडी हेडलैंप्स हैं. रियर में रूफ माउंटेड स्पाॅइलर, चंकी एलईडी टेल लाइट्स मिलेंगी.

toyota innova hycross interiors

नयी इनोवा हाइक्रॉस को 5 वेरिएंट्स में पेश किया गया है. नयी हाइक्रॉस में वेंटिलेडड फ्रंट सीट्स, मल्टी-जोन क्लाइमेट, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस टेक्नाेलाॅजी दी गई है.

toyota innova hycross front

इसमें लेन कीप असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर, अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल और प्री-कोलिजन सिस्टम दिया गया है. टोयोटा ने इसे 7 और 8 सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध कराया है.

toyota innova hycross looks

टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दो पावरट्रेन में आयी है. इसमें एक 2.0L पेट्रोल इंजन (स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) और 2.0L पेट्रोल इंजन (बिना स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड) हैं. यह 186 बीएचपी तक की पावर जेनरेट करेगा और 21.1kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है.

toyota innova hycross rear

नयी इनाेवा हाईक्रॉस को इनोवा क्रिस्टा के साथ बेचा जाएगा. इसे 50,000 रुपये के टोकन अमाउंट पर बुक करा सकते हैं. लॉन्चिंग के बाद इसका मुकाबला Mahindra XUV 700 और Tata Safari से होगा.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *