I.N.D.I.A. Meeting : नीतीश बोले- और भी राजनीतिक दल साथ आ रहे, सीटों के बंटवारे पर फैसला जल्द करने की कोशिश

[ad_1]

Opposition Meeting : Nitish Kumar I.N.D.I.A. s response to the meeting to be held in Mumbai; Target on NDA BJP

पटना में लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करते पहुंचे सीएम नीतीश कुमार।
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


एक सितंबर को मुंबई में विपक्षी दलों (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक होनी वाली है। इस बैठक पर भाजपा लगातार सवाल उठा रहा है। अगुवा की भूमिका में रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश रविवार को इस पर जवाब दिया। मीडिया के बातचीत के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमको व्यक्तिगत कुछ नहीं चाहिए। हम सबको बस एकजुट करना चाहते हैं। हम शुरू से ही यह बात बोल रहे हैं। विपक्ष क्या बोलता है, उसका कोई मतलब नहीं है। हम मुंबई तो जा रहे हैं। वहां कुछ और पार्टियां भी एक साथ आ रही हैं। वहां हम सब पुनः एक साथ मिल बैठकर निर्णय लेंगे। हम चाह रहे हैं कि यह जल्दी तय हो जाए कि कौन-कौन, कहां-कहां से लड़ेगा। भाजपा के लोग जान रहे हैं कि हम इतने लोगों को एकजुट कर रहे हैं तो उनको नुकसान होने वाला है। इसलिए भाजपा के लोग अनाप-शनाप बोलते रहते हैं। भाजपा के लोग क्या बोलते हैं, हम ध्यान नहीं देते।

लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने अचानक पहुंची सीएम नीतीश

दरअसल, सीएम नीतीश कुमार, रविवार को पंत भवन, नेहरू पथ स्थित लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों का स्थल निरीक्षण करने निकले थे।। निरीक्षण के क्रम में मुख्यमंत्री को पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने लोहिया पथ चक्र के शेष निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य में तेजी लाकर निर्धारित समय सीमा के अंदर बेहतर ढंग से कार्य पूर्ण कराएं। निर्माण कार्य बेहतर ढंग से हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें।

सीएम बोले- यहां नये मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार करें

लोहिया पथ चक्र का निरीक्षण करने के क्रम में मुख्यमंत्री ने भवन निर्माण विभाग के सचिव  कुमार रवि से वीडियो कॉल पर बातचीत कर उन्हें इस पथ चक्र के उत्तर-पूरब छोर पर बने पुराने सरकारी भवनों को तोड़ने का निर्देश दिया ताकि सड़क की चौड़ाई बढ़ाई जा सके। उन्होंने कहा कि ये सरकारी भवन 80 वर्ष पुराने हैं इनकी जगह यहां नये मल्टीस्टोरीज बिल्डिंग बनाने का प्रस्ताव तैयार करें एवं नये भवन बनाने हेतु अबिलंब निर्णय लेकर निर्माण कार्य की दिशा में भी कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूरे तौर पर लोहिया पथ चक्र के शुरू हो जाने से इससे जुड़े पथों पर वाहनों का परिचालन और अधिक सुचारू हो जाएगा। इसके बन जाने से स्थानीय लोगों को काफी सहूलियत होगी साथ ही राजधानीवासियों को भी जाम से निजात मिलेगी।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *