IAS Posting : बिहार में दस नये IAS को मिली पहली पोस्टिंग, पटना और सीएम के गृह जिला सहित इन जिलों में बने एसडीओ

[ad_1]

Bihar News : Ten new IAS joined first posting, SDO made in including Patna and CM's home district.

सचिवालय
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


बिहार सरकार ने शनिवार को 2021 बैच के दस नए IAS पदाधिकारियों को पहली पोस्टिंग दी है। इन्हें पटना के बाढ़ और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला अंतर्गत हिलसा सहित दस अलग अलग जिलों में अनुमंडल पदाधिकारी बनाकर भेजा गया है।

जानिए किस आईएस अधिकारियों को किस जिले की मिली है जिम्मेदारी 

2021 बैच के UPSC टॉपर शुभम कुमार को पटना जिला के बाढ़ अनुमंडल का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। IAS प्रवीण कुमार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा अंतर्गत हिलसा का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। IAS अनिल बसाक को रोहतास जिला के बिक्रमगंज का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। IAS निशा को पूर्वी चंपारण के सिकरहना का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। IAS शैलजा पांडेय को फारबिसगंज का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। अपूर्वा त्रिपाठी को वैशाली जिला के महुआ का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। IAS सूर्य प्रताप सिंह को रोहतास जिला के डेहरी ओन सोन का अनुमंडल पदाधिकारी बनाया गया है। IAS सारा असरफ को गया के शेरघाटी के अनुमंडल पदाधिकारी की जिम्मेदारी दी गई है। IAS आकाश चौधरी की समस्तीपुर जिला के रोसड़ा का एसडीओ बनाया गया है, जबकि आईएएस शिवाक्षी दीक्षित को पूर्वी चंपारण के रक्सौल में एसडीओ बनाया गया है। यहां देखिये पूरी सूची। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *