IMA POP 2022: जांबाज रणबांकुरों ने किए हैरतअंगेज करतब, रोमांचित हो उठे लोग, देखें जोश से भरी तस्वीरें

[ad_1]

भारतीय सैन्य अकादमी में पासिंग आउट परेड (पीओपी) की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले शो का आयोजन किया गया। इसमें पीओपी के रिव्यू ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी समेत अन्य सैन्य अफसरों ने शिरकत की।

IMA POP 2022: सेना को अफसर देने में यूपी नंबर एक, उत्तराखंड का दबदबा भी कायम, पढ़ें- राज्यवार कैडेट्स की सूची

कार्यक्रम के दौरान जांबाज रणबांकुरों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। इधर, साउंड एंड लाइट शो से आईएमए का ऐतिहासिक चेटवुड भवन सतरंगी प्रकाश से जगमग हुआ। ऐतिहासिक चेटवुड हॉल के सामने ड्रिल स्क्वॉयर और सोमनाथ स्टेडियम में आयोजित मल्टी एक्टिविटी डिस्प्ले में कैडेट्स के हैरतअंगेज करतब देख दर्शक दीर्घा में बैठे लोग रोमांचित हो उठे।

पास आउट होने वाले कैडेट्स ने माइक्रो एयर लाइट क्राफ्ट (पैरा जंपिंग), घुड़सवारी, ट्रिक राइडिंग, रिंग फायर जंपिंग, पीईटी डिस्प्ले आदि साहसिक करतब दिखाकर शारीरिक व मानसिक संतुलन का बेहतरीन प्रदर्शन किया।

डेयर डेविल्स शो भी आकर्षण का केंद्र रहा। मार्शल आर्ट, जूडो-करांटे, थाई बॉक्सिंग में भी शानदार प्रदर्शन कर कैडेट्स ने वाहवाही लूटी। इसके अलावा आईएमए परिसर स्थित शहीद स्मारक पर सैन्य अधिकारियों ने शहीदों को श्रद्घांजलि दी।

बता दें कि भारतीय सैन्य अकादमी से शनिवार को 314 कैडेट्स पासआउट होकर सेना में अफसर बन जाएंगे। शनिवार को सुबह नौ बजे बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेंट्रल कमांड के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी पासिंग आउट परेड की सलामी लेंगे।

मित्र देशों के 30 कैडेट्स भी अंतिम पग भरकर अपने-अपने देश की सेनाओं का हिस्सा बन जाएंगे। बता दें कि पहले पासिंग आउट परेड में बतौर रिव्यूइंग ऑफिसर सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे को आना था। लेकिन, किन्हीं कारणों से एक दिन पहले उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *