IMA POP 2022: भारतीय सैन्य अकादमी से इस बार पास आउट होंगे देश-विदेश के करीब 344 कैडेट

[ad_1]

आईएमए

आईएमए
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो

ख़बर सुनें

10 दिसंबर (शनिवार) को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से देश-विदेश के करीब 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे। इनमें से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। जबकि 30 विदेशी कैडेट हैं। आईएमए में आगामी पासिंग आउट परेड को लेकर रैतिक पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। पीओपी में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेंटलमैन कैडेट्स की अभी फाइनल सूची जारी नहीं की गई है। फाइनल सूची के अनुसार जेंटलमैन कैडेट की संख्या घट और बढ़ सकती है। इधर, आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के सामने कैडेट रोजाना सुबह और शाम को रैतिक पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।

Uttarakhand: आठ दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहली बार उत्तराखंड आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, ‘आशियाना’ में रुकेंगी

किस राज्य के कितने कैडेट्स इस बार पास आउट होंगे इसकी सूची अगले माह परेड से कुछ दिन पहले आईएमए द्वारा जारी की जाएगी। बता दें, आईएमए एक अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता  40 से 1650 जैंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है।

अभी तक 64,145 जैंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इधर, दो दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी, सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। आठ दिसंबर की सुबह कमांडेंट परेड होगी। जबकि मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानि नौ दिसंबर को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्पले शो आयोजित किया जाएगा।

विस्तार

10 दिसंबर (शनिवार) को भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से देश-विदेश के करीब 344 जेंटलमैन कैडेट पास आउट होकर सैन्य अधिकारी बनेंगे। इनमें से 314 भारतीय सेना का हिस्सा बनेंगे। जबकि 30 विदेशी कैडेट हैं। आईएमए में आगामी पासिंग आउट परेड को लेकर रैतिक पूर्वाभ्यास शुरू हो गया है। पीओपी में शामिल होने वाले मुख्य अतिथि का नाम अभी तक फाइनल नहीं हुआ है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेंटलमैन कैडेट्स की अभी फाइनल सूची जारी नहीं की गई है। फाइनल सूची के अनुसार जेंटलमैन कैडेट की संख्या घट और बढ़ सकती है। इधर, आईएमए के चेटवुड बिल्डिंग के सामने कैडेट रोजाना सुबह और शाम को रैतिक पूर्वाभ्यास कर रहे हैं।

Uttarakhand: आठ दिसंबर को दो दिवसीय दौरे पर पहली बार उत्तराखंड आएंगी राष्ट्रपति मुर्मू, ‘आशियाना’ में रुकेंगी

किस राज्य के कितने कैडेट्स इस बार पास आउट होंगे इसकी सूची अगले माह परेड से कुछ दिन पहले आईएमए द्वारा जारी की जाएगी। बता दें, आईएमए एक अक्टूबर 1932 को अस्तित्व में आया था। पिछले 90 वर्षों में अकादमी ने अपनी प्रशिक्षण क्षमता  40 से 1650 जैंटलमैन कैडेट तक बढ़ा दी है।

अभी तक 64,145 जैंटलमैन कैडेट अकादमी से पास आउट हो चुके हैं। इनमें 34 मित्र देशों के 2813 विदेशी कैडेट भी शामिल हैं। इधर, दो दिसंबर को ग्रेजुएशन सेरेमनी, सात दिसंबर को कमांडेंट अवार्ड सेरेमनी आयोजित होगी। आठ दिसंबर की सुबह कमांडेंट परेड होगी। जबकि मुख्य पासिंग आउट परेड से एक दिन पहले यानि नौ दिसंबर को अकादमी में मल्टी एक्टिविटी डिस्पले शो आयोजित किया जाएगा।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *