[ad_1]

आर्यन वर्मा, रोहित चौहान।
– फोटो : संवाद
ख़बर सुनें
विस्तार
रोहडू की ग्राम पंचायत सीमा के आर्यन वर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड स्थायी कमीशन प्राप्त कर आर्यन वर्मा ने नाम चमकाया। आर्यन वर्मा के पिता सुभाष चंद्र वर्मा रोहड़ू में कृषि विभाग में कार्यरत हैं। माता शिक्षक हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा ग्लोरी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रोहड़ू में हुई। उसके बाद सैनिक स्कूल सुजानपुर टिहरा में मेरिट के आधार पर प्रवेश लिया। आर्यन वर्मा के पिता सुभाष वर्मा का कहना है कि आर्यन ने उनके सपनों को साकार किया है।
मंडी के रोहित ने चमकाया नाम, लेफ्टिनेंट बने
भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में पासिंग आउट परेड में मंडी के रोहित चौहान भी पास आउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने हैं। तुंगल के रोहित लाल की उपलब्धि से परिजनों में खुशी की लहर है। रोहित को मिले इस सम्मान समारोह में उनके माता-पिता नवल किशोर और अंजू चौहान भी शामिल हुए। सोमवार को रोहित चौहान के कोटली पहुंचने पर परिजन और ग्रामीण उनका स्वागत करेंगे। कोटली के एसडीएम रमेश चंद्र कटोच, जिला परिषद सदस्य वेद प्रकाश कटोच, कमलेश कुमारी, पंचायत समिति सदस्य अरुण कुमार, ग्राम पंचायत कोटली की प्रधान निशा देवी ने रोहित को बधाई दी है।
[ad_2]
Source link