IND vs AUS World Cup Final: सिर चढ़कर बोला क्रिकेट का जादू, जल्दी विकेट गिरने से फैंस हुए मायूस

[ad_1]

IND vs AUS World Cup Final Fans disappointed due to early wicket fall

बढ़ी एलईडी पर क्रिकेट मैच का लुत्फ उठाते क्रिकेट प्रेमी
– फोटो : संवाद

विस्तार


हाथरस के सादाबाद में रविवार को छुट्टी दिन था और मौका था क्रिकेट के महाकुंभ आईसीसी वर्ल्ड कप फाइनल का। क्रिकेट का जादू लोगों के सिर चढ़कर बोला। घर, दुकान, प्रतिष्ठानों के अलावा कस्बे में कई जगह बड़ी स्क्रीन लगाकर वर्ल्ड कप फाइनल का लाइव प्रसारण किया गया। फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाने के लिए क्रिकेट फैंस की खूब भीड़ रही।

सादाबाद के रहने वाले आदर्श वर्मा ने अपने जन्मदिन के मौके पर क्रिकेट प्रेम जाहिर करते हुए आगरा गेट स्थित श्री महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में बड़ी स्क्रीन लगवाकर क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले का प्रसारण करवाया। जन्मदिन मनाने के साथ बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस ने फाइनल मुकाबले का आनंद लिया। 

इसके अलावा पशु अस्पताल गली में स्थानीय लोगों ने बड़ी स्क्रीन पर क्रिकेट मैच का आनंद लिया। मोहल्ला जैसवाल में भी सार्वजनिक रूप से फाइनल मुकाबला देखने की व्यवस्था की गई थी। अन्य स्थानों पर भी एलईडी स्क्रीन लगाकर लोगों ने क्रिकेट मैच देखा। टॉस हारने के बाद इंडिया की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और लगातार अंतराल पर विकेट गिरने से प्रशंसक मायूस जरूर दिखे, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों ने कप्तान रोहित शर्मा के चौके-छक्कों और विराट कोहली, केएल राहुल के अर्द्धशतकों का खूब जश्न मनाया।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *