शनिवार से शुरू हुए एशिया कप में रविवार को पाकिस्तान के ख़िलाफ़ खेले गए मेगा मुक़ाबले की रोमांचक भिड़ंत में भारत ने चिर -प्रतिद्वंद्वी को 5 विकेट से हरा दिया, जिसके नायक पहले गेंदबाज़ी ने में शानदार प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या रहे। टीम इंडिया को जीत के लिए आख़िरी ओवर में 7 रन बनाने थे. मोहम्मद नवाज़ ने आख़िरी ओवर की पहली गेंद पर रविंद्र जडेजा को बोल्ड कर किया, तो दूसरे छोर पर पांडे ने माथा पकड़ लिया. लेकिन तीसरी गेंद खली गयी , तो फ़ैन्स चिंतित हो उठे ,लेकिन नवाज़ की चौथी गेंद पर हार्दिक ने छक्का जड़कर करोड़ों भारतीयों को झूमने की वजह देते हुए पाकिस्तान को 5 विकेट से पीटकर टूर्नामेंट में अपनी विजयी अभियान को आगाज़ कर दिया. इससे पहले भारत की शुरुआत ख़राब रही, जब उप कप्तान रियल राहुल दूसरी ही गेंद पर आउट हो गए.यहाँ से रोहित और विराट ने दूसरे विकेट के लिए 50 रन जोड़े, लेकिन जब ये दोनों सेट हो चुके थे कामत तब मोहम्मद नवाज़ में दोनों को ही नियमित अंतराल पर आउट करके भारत को पिछले पाँव पर ला दिया. और जब सूर्यकुमार यादव को नसीम शाह ने बोल्ड किया,तो पाकिस्तान फ़्रंटफूट पर आता दिखाई पड़ा,लेकिन यहाँ से रवींद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए रन जोड़कर भारत की गाड़ी को ट्रैक पर बनाए रखा.लेकिन ज़रूरी रन औसत बढ़ता गया और मामला पहले 18 गेंदों पर 32 रन और फिर 12 गेंदों पर 21 रन और आखिरी ओवर में 6 गेंदों पर 7 रन तक पहुंच गया। और फिर हार्दिक के शीर्ष स्तरीय प्रयास ने भारत को 19.4 ओवरों में 5 विकेट और 2 गेंद बाई रहते जीत का दीदार करा दिया।