[ad_1]

कोरोना वायरस की जांच (प्रतीकात्मक तस्वीर)
– फोटो : iStock
विस्तार
कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद भारत में अभी जांच शुरू नहीं हुई है जबकि नेपाल क्षेत्र में भारत से जाने वाले लोगों की नियमित कोविड जांच की जा रही है। नेपाल ने भारतीय सीमा से लगे झूलापुलों और चौकियों के पास हेल्थ डेस्क बनाकर कोविड जांच शुरू कर दी है। सीमा पर अब तक तीन कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं।
भारतीय सीमा से बिना मास्क के आने और जाने वाले लोगों को स्वास्थ्य कर्मी और नेपाल सशस्त्र बल के जवान मास्क देकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं। नेपाल के सुदूर पश्चिम प्रदेश में नववर्ष और बैसाखी के लिए नेपाल आने वाले प्रवासियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए नेपाल का स्वास्थ्य विभाग सतर्क है।
Uttarakhand Corona Update: राज्य में कोविड वैक्सीन की डोज नहीं, कैसे चलेगा टीकाकरण अभियान
बैतड़ी स्वास्थ्य विभाग के सूचना अधिकारी विपिन लेखक का कहना कि भारत में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है। बैसाखी मनाने के लिए भारत में रोजगार के लिए गए नेपाली नागरिक स्वदेश लौट रहे हैं। इसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने भारत से आने वाले सभी नागरिकों के लिए कोरोना जांच अनिवार्य कर दिया गया है।
[ad_2]
Source link