India vs New Zealand: टॉम लैथम बोले- धर्मशाला की आउटफील्ड साधारण, संभल कर खेलेंगे

[ad_1]

India vs New Zealand: Tom Latham said - Dharamshala's outfield is ordinary, will play carefully

न्यूजीलैंड के उपकप्तान और विकेटकीपर टॉम लैथम
– फोटो : संवाद

विस्तार


इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर के बाद अब न्यूजीलैंड के उपकप्तान टॉम लेथम ने भी धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड साधारण है। ऐसे में अब हमें संभलकर खेलना होगा। भारत की टीम दमदार है, लेकिन न्यूजीलैंड की टीम विश्व की किसी भी टीम को हराने का दम रखती है। रविवार को होने वाले मैच में दोनों ही टीमों के बीच अच्छा मुकाबला देखने को मिलेगा। यह बात धर्मशाला में भारत-न्यूजीलैंड मैच से पूर्व प्रेसवार्ता करते हुए न्यूजीलैंड के उपकप्तान और विकेटकीपर टॉम लेथम ने कही। उन्होंने कहा कि भारत एक बेहतरीन टीम है।

इस वर्ल्डकप में अब तक भी भारत ने कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में धर्मशाला में रविवार को महत्वपूर्ण मुकाबला होगा। उन्होंने कहा कि आईपीएल में चेन्नई की टीम की तरफ से काफी मैच भारत में खेले हैं। ऐसे में भारत की पिचों का काफी अनुभव मिला है। हम पिछले दो वर्ल्डकप से बेहतरीन खेल दिखा दे रहे हैं। भारत में खेलने के अनुभव का काफी लाभ मिल रहा है। टॉम ने कहा कि इंडिया में बिल्कुल अलग स्थितियां है, ऐसे में हम पूरी एनर्जी के साथ खेलेंगे। उन्होंने कहा कि इस मैच में बहुत से फैक्टर काम करेंगे। इंडिया के टॉप ऑर्डर ने अब तक महत्वपूर्ण खेल दिखाया, साथ ही बॉलिंग अटैक भी बेहतरीन रहा है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *