[ad_1]

दानापुर भर्ती निदेशक कर्नल करण मेहता
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भारतीय सेना ने भर्ती प्रक्रिया में वर्ष 2022 में महत्त्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की है। अब पूरी भर्ती प्रक्रिया को कुल तीन चरणों में बाँटा गया है। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव में प्रथम चरण में ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा को रखा गया है। इस बार ऑनलाइन CEE 17 अप्रैल से 26 अप्रैल 23 तक सम्पूर्ण भारत में 176 स्थानों पर ली गई थी, जिसके लिए कुल 375 परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की गई थी।
क्या है दूसरा और तीसरा चरण
दूसरे चरण में शार्टलिस्ट उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट, फिजिकल मापदंड और जरूरी दस्तावेजों की जांच की जाएगी और फिर सफल उम्मीदवारों को मेडिकल जांच प्रक्रिया से गुजरना होगा। तीसरे और अंतिम चरण में सफल उम्मीदवारों को अलग अलग निर्धारित ट्रेनिंग सेंटरों में प्रशिक्षण के लिए भेजा जाएगा।
तीन क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय से होती है भर्ती रैली
अभी तक मुख्यालय क्षेत्रीय भर्ती कार्यालय दानापुर के मार्गदर्शन में बिहार एवं झारखंड राज्यों में स्थित तीन भर्ती कार्यालय, मुजफ्फरपुर, रांची और गया के द्वारा भर्ती रैलीयों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया है। इन तीनों भर्ती रैलियों में बिहार एवं झारखंड के युवाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है। दानापुर स्थित भर्ती कार्यालय के अंतर्गत 23 नवंबर 2023 से सेना बहाली की प्रक्रिया शरू होगी जिसका शेड्यूल इस प्रकार से है।
किस किस श्रेणी की कब है बहाली
23 नवम्बर 2023 को जूनियर कमीशन अफसर (धार्मिक शिक्षक) और हवलदार सर्वेयर ऑटोमेटिड कारटोग्राफर (इंजीनियर्स) की बहाली मली जाएगी जबकि 24 नवम्बर से 30 नवम्बर 2023 तक अग्निवीर रिक्रूटमेंट रैली (पुरुष) में सभी श्रेणियों की बहाली ली जाएगी। साथ ही 02 दिसम्बर 2023 से लेकर 03 दिसम्बर 23 तक अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) महिला सेना पुलिस की बहाली ली जाएगी।
उम्मीदवार इस बात का रखें ख्याल
बहाली के संबंध में दानापुर भर्ती निदेशक कर्नल करण मेहता ने बताया कि सेना की भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष, पारदर्शी और योग्यता पर आधारित है। इस भर्ती प्रक्रिया में धोखेबाजी की कोई भी गुंजाइश नहीं है। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को सलाह देते हुए कहा कि वे दलालों के झांसे में न आएं और अपनी काबलियत पर विश्वास रखें। कर्नल करण मेहता ने भर्ती रैली में भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों से अनुशासन बनाये रखने की अपील करते हुए कहा कि वे निर्धारित दिन और समय पर रैली स्थल पर पहुंचे। उन्होंने सभी उम्मीदवारों को उनके बेहतर प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं भी दी।
[ad_2]
Source link