[ad_1]

वंदे भारत ट्रेन
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
वाराणसी से नई दिल्ली जाने-आने वालों रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस रूट पर चलने वाली भारत की पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन अब हफ्ते में पांच की जगह छह दिन चलेगी। यात्रियों की तरफ से लगातार बढ़ रही वंदे भारत की मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे ने ये फैसला लिया है। नई व्यवस्था के तहत 20 मार्च से ट्रेन चलाई जाएगी।
उन्नत सुविधाओं और आरामदायक यात्रा प्रदान करने वाली 22436/22435 वाराणसी वंदे भारत रेल सेवा सप्ताह में सोमवार और गुरुवार को नहीं चलाई जाती थी। यह ट्रेन नई दिल्ली, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज होते हुए दोपहर दो बजे कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर एक पर आती है और अपराह्न तीन बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है।
यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उत्तर रेलवे ने इस ट्रेन को 20 मार्च से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार और शनिवार को चलाने का निर्णय लिया है।कैंट स्टेशन के निदेशक गौरव दीक्षित ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस के फेरों में बढ़ोत्तरी से दिल्ली और उत्तर प्रदेश की स्थानीय अर्थव्यवस्था और पर्यटन क्षेत्रों में विकास होगा।
ये भी पढ़ें: आयकर विभाग ने भेजा नोटिस: किसान के पैन और आधार नंबर पर 36 करोड़ की खरीद फरोख्त, कहा- कैसे भरेंगे टैक्स
[ad_2]
Source link