[ad_1]

जंक्शन पर खड़ी ट्रेन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
रेलवे ने एक ट्वीट पर सद्भावना एक्सप्रेस में यात्रा कर रही किशोरी व उसके बीमार पिता को दिल्ली तक सुरक्षा मुहैया कराई। इसे लेकर परिजनों ने रेलवे का धन्यवाद किया है। बलिया स्टेशन से शुक्रवार को आद्विका चौबे अपने बीमार पिता के साथ सद्भावना एक्सप्रेस से दिल्ली जा रही थी।
उनकी हालत देख परिचित दो युवक भी दिल्ली तक उन्हें छोड़ने जा रहे थे। रास्ते में टिकट चेकिंग के दौरान किशोरी के बीमार पिता का हवाला देने के बावजूद टीटीई ने अगले स्टेशन पर दोनों को उतार दिया। उस दौरान किशोरी के पास मात्र दो सौ रुपये थे। पिता की हालत व लंबा सफर देख वह काफी घबराई हुई थी।
परिजनों ने ट्वीट कर मांगी मदद
उसने दिल्ली स्थित परिजनों को मामले की जानकारी दी। परिजनों ने रेलवे को ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई। रेलवे ने ट्रेन की लोकेशन देख तत्काल संबंधित स्टेशन अधीक्षक व आरपीएफ व जीआरपी को मदद के लिए निर्देश दिया।
[ad_2]
Source link