[ad_1]
India to Launch its Own Web Browser: हम सभी अपने डेस्कटॉप/लैपटॉप और स्मार्टफोन पर इंटरनेट ब्राउजिंग का इस्तेमाल तो करते ही हैं. अगर हम एक एंड्रॉइड यूजर हैं तो ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं जबकि, अगर हम एक एपल यूजर हैं तो हमें सफारी ब्राउजर का इस्तेमाल करना पड़ता है. मौजूदा समय में इंटरनेट ब्राउजर की दुनिया में अमेरिकी कंपनियों का राज चल रहा है. हालांकि, ऐसा बिलकुल नहीं है कि इंडियन टेक कंपनियों के पास खुद के ब्राउजर नहीं है लेकिन, बात जब आती है ब्राउजिंग की तो इसके लिए हम गूगल क्रोम या फिर एपल सफारी का ही इस्तेमाल करते हैं. सामने आयी जानकारी के अनुसार अगर भारत अपना खुद का वेब ब्राउजर लॉन्च कर देता है तो एपल और गूगल का राज काफी हद तक कम हो सकता है. सामने आयी जानकारी के अनुसार कंपनी ने इस ब्रॉउजर को लॉन्च करने की तैयारी पूरी कर लिहै और इसके साथ ही वेब ब्राउजर चैलेंज की घोषणा भी कर दी है. अब देखने वाली बात यह होगी कि कंपनी इस ब्राउजर को यूजर्स के सामने कब तक पेश कर पाती है.
[ad_2]
Source link