Indo Nepal Border: 50 हजार से ज्यादा रकम लेकर जा रहे हैं नेपाल तो कागज रखें दुरुस्त, वरना हो जाएगी मुश्किल

[ad_1]

going to Nepal with more than 50 thousand money then keep paper ready

इंडो नेपाल सीमा।
– फोटो : अमर उजाला।

विस्तार


नेपाल सीमा पार करने के दौरान यदि आपके पास 50 हजार से ज्यादा रकम है, तो समस्या हो सकती है। रकम से संबंधित दस्तावेज नहीं होने पर कस्टम विभाग उसे जब्त कर लेगा। बीते छह माह में प्रपत्र नहीं मिलने पर सरहद पर करीब 26 लाख रुपये बरामद हुए हैं। इस झंझट से बचने के लिए ज्यादातर व्यापारी ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। वहीं, बड़े भारतीय नोट नेपाल में प्रतिबंधित होने की वजह से पर्यटक और व्यापारी परेशान हो रहे हैं।

जानकारी के अनुसार, पड़ोसी देश नेपाल में 2000, 500 और 200 के भारतीय नोटों पर प्रतिबंध है। इधर, भारतीय क्षेत्र में भी 2000 के नोट को प्रतिबंधित कर दिया गया है। इस वजह से भारतीय खरीदार या पर्यटक नेपाल जाने से कतरा रहे हैं, क्योंकि नेपाल में सिर्फ 100 रुपये के भारतीय नोट ही मान्य हैं। वर्तमान समय में कहीं-कहीं 100 रुपये की मुद्रा भी लेने से नेपाल के कारोबारी हिचक रहे हैं।

भारत-नेपाल सीमा पर 25 हजार भारतीय मुद्रा नेपाल ले जाने और ले आने की अनुमति भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की है, लेकिन व्यापारिक दृष्टि से स्थानीय प्रशासन 50 हजार रुपये ले जाने पर कड़ाई नहीं करता है। इससे ज्यादा रकम होने पर कार्रवाई की जाती है। यही वजह है कि सीमा पर भारी मात्रा में भारतीय एवं नेपाली मुद्रा की बरामदगी होती है।

इसे भी पढ़ें: लाठी-डंडे लेकर निगरानी कर रहे ग्रामीण: जंगल से निकलकर आबादी में पहुंचा तेंदुआ, दर्जनभर गांवों में दहशत

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *