Influencers Meet: काशी के इन युवाओं ने सोशल मीडिया से बनाई पहचान, कमाई के साथ बढ़ा रहे काशी का मान

[ad_1]

Influencers Meet: These youths of Kashi created identity through social media, increasing the value of Kashi

सोशल मीडिया से बनाई पहचान, कमाई के साथ बढ़ा रहे काशी का मान
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


सोशल मीडिया पर काशी के अध्यात्म व धरोहरों से रूबरू कराने वाले जिले के युवाओं ने पहले अपनी पहचान बनाई। अब विश्व पटल पर काशी का मान बढ़ा रहे हैं। ये युवा सोशल मीडिया पर काशी के मंदिर, घाट, ऐतिहासिक धरोहरों के साथ यहां के खानपान को विश्व पटल पर ला रहे हैं। अमर उजाला की ओर से चांदपुर स्थित कार्यालय में इंफ्लुएंसर मीट में युवाओं ने अपनी बात रखी। कहा कि सोशल मीडिया से न सिर्फ उन्हें पहचान मिली है, बल्कि यह उनकी कमाई का जरिया भी बन रहा है। कई कंपनियां प्रचार के लिए उनसे संपर्क कर रही हैं।

तुषार गुप्ता

इंस्टाग्राम – बनारसी मीम भंडार

फॉलोवर्स – 15.8 हजार

मैं अपने पेज के माध्यम से लोगों को हंसाने का प्रयास करता हूं। अलग-अलग विषयों पर मीम्स बनाता हूं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

अंशुल चौधरी

इंस्टाग्राम : द नेम इज अंशुल

फॉलोवर्स- 39 हजार

मैं ट्रैवल से जुड़े वीडियो बनाता हूं। बनारस से इसकी शुरुआत की थी। अब अन्य शहरों में भी जाकर वीडियो बना रह हूं। सोशल मीडिया के माध्यम से पहचान मिली है।

तृप्ति शर्मा

इंस्टाग्राम – तृप्ति शर्मा

फॉलोवर्स – 56.9 हजार

मुझे ट्रैवल करना पसंद है। अपनी यात्रा से जुड़े वीडियो डालकर लोगों को वहां के बारे में बताती हूं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *