Innovation: शिफ्ट ओवर होते ही खुद बंद हो जाएगा कंप्यूटर, मध्य प्रदेश की IT कंपनी ने बनाया कमाल का सॉफ्टवेयर

[ad_1]

Innovation: इस खबर को पढ़ने के बाद हर उस कर्मचारी को काफी खुशी होगी जिसे अपने ऑफिस में घंटो बैठकर शिफ्ट ओवर होने के बाद भी काम करना पड़ता है. ऐसा होने की वजह से प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर काफी असर पड़ता है. कर्मचारियों के इसी परेशानी को दूर करने के लिए और उनके प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को बैलेंस करने के लिए मध्य प्रदेश की आईटी कंपनी ने अपने कर्मचारियों के लिए कमाल की पहल की है. बता दें मध्य प्रदेश की आईटी कंपनी ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया है जो कि शिफ्ट ओवर होते ही कर्मचारी के कंप्यूटर को अपने आप बंद कर देता है और उन्हें घर जाने की सलाह भी देता है. केवल यही नहीं कंप्यूटर बंद होने से 10 मिनट पहले उन्हें वार्निंग भी दी जाती है. चलिए इस सॉफ्टवेयर के बारे में विस्तार से जानते हैं.

क्या है सॉफ्टवेयर का मकसद

इस सॉफ्टवेयर को बनाने के पीछे कंपनी का मकसद अपने कर्मचारियों के प्रोफेशनल और परसनल लाइफ को बैलेंस करना है. अगर किसी भी कर्मचारी का पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ बैलेंस में नहीं रहता है तो उसकी मानसिक स्थिति तो खराब होती ही है साथ ही इसका असर उसके काम पर भी पड़ता है. यह सॉफ्टवेयर उस समय काम में आएगा जब कोई कर्मचारी शिफ्ट खत्म होने के बाद भी काम कर रहा होगा किसी भी कर्मचारी के शिफ्ट खत्म होते ही इस सॉफ्टवेयर की वजह से कंप्यूटर अपने आप बंद हो जाएगा. ऐसा होने की वजह से कर्मचारी को अतिरिक्त घंटे रुक कर काम नहीं करना पड़ेगा. जब भी किसी कर्मचारी का शिफ्ट ओवर होने वाला रहेगा उसके 10 मिनट पहले स्क्रीन पर वार्निंग दी जाएगी और उसे घर जाने को कहा जाएगा. कंपनी की तरफ से पेश किये गए इस सॉफ्टवेयर को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

कंपनी के वर्क कल्चर की तारीफ करते हुए HR तन्वी खंडेलवाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इस तस्वीर में उन्होंने एक सिस्टम की तस्वीर शेयर की जिसके स्क्रीन पर एक वार्निंग नोट लिखा हुआ दिखाई देता है. तन्वी ने आगे लिखते हुए यह भी बताया कि- यह प्रचारात्मक और काल्पनिक पोस्ट नहीं है! ये हमारे ऑफिस की हकीकत है!! सॉफ्टग्रिड कंप्यूटर. मेरे एम्प्लायर #WorkLifeBalance का समर्थन करते हैं. उन्होंने यह विशेष रिमाइंडर डाला, जो काम के घंटों के बाद मेरे डेस्कटॉप को लॉक कर देता है और एक चेतावनी जारी करता है.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *