Instagram पर आये Parental Monitoring के नये तरीके, जानें

[ad_1]

Meta Monitoring Features : इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा अपने मंचों पर अभिभावकों के लिए बच्चों की निगरानी वाले कुछ नये टूल और निजता संबंधी विशेषताएं जोड़ रही है. बता दें कि सोशल मीडिया कंपनियां किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर जांच-पड़ताल के दायरे में आ रही हैं और वे बच्चों पर निगरानी के नये तरीके अपना रही हैं. इनमें अनेक निगरानी विशेषताओं को अपनाने के लिए बच्चों और उनके माता-पिता की स्वीकृति जरूरी है.

किसी को ब्लॉक करेंगे, तो मिलेगा नोटिस

इंस्टाग्राम और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा इसी क्रम में अपने मंचों पर अभिभावकों की निगरानी वाले कुछ नये टूल और निजता संबंधी विशेषताएं जोड़ रही है. उदाहरण के लिए इंस्टाग्राम पर बच्चे अब किसी को ब्लॉक करेंगे, तो उन्हें नोटिस भेजा जाएगा. इसका उद्देश्य है कि बच्चों के माता-पिता उनके खातों पर नजर रख सकें.

तय कर सकते हैं समय-सीमा

बच्चे यदि इस विशेषता को अपनाते हैं, तो नयी प्रणाली के तहत उनके माता-पिता सोशल मीडिया के उपयोग की समय-सीमा तय कर सकते हैं, देख सकते हैं कि उनके बच्चे किसे फॉलो कर रहे हैं और कौन उन्हें फॉलो कर रहा है. उन्हें यह भी जानकारी मिलेगी कि बच्चे इंस्टाग्राम पर कितना वक्त बिता रहे हैं.

सोशल मीडिया बच्चों व किशोरों के लिए सुरक्षित नहीं

दरअसल, अमेरिकी सर्जन जनरल विवेक मूर्ति ने चेतावनी दी थी कि सोशल मीडिया बच्चों तथा किशोरों के लिए सुरक्षित नहीं है. गौरतलब है कि सोशल मीडिया कंपनियां किशोरों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले असर को लेकर जांच-पड़ताल के दायरे में आ रही हैं.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *