Instagram: रील बनाने के लिए बेजुबान के साथ ऐसा सुलूक…लड़की ने कुत्ते को बीयर पिलाई, अब पुलिस ने की कार्रवाई

[ad_1]

Instagram Reel Girl gives beer to dog and uploads video on Instagram Dehradun Uttarakhand news in hindi

पालतू कुत्ते को बीयर पिलाने का वीडियो वायरल
– फोटो : Video Grab ( Social media)

विस्तार


एक युवती ने कुत्ते को पहले बीयर पिलाई और इसकी वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दी। वीडियो जब वायरल हुई तो पुलिस ने इसका संज्ञान लेते हुए युवती के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि इस मामले में फव्वारा चौक चौकी प्रभारी विकसित पंवार की ओर से शिकायत की गई है। इंस्टाग्राम के एक वीडियो लिंक वायरल हुआ था। इस लिंक में दून पुलिस को भी टैग किया गया था।

लिंक खोलकर देखा तो इसमें एक वीडियो रील थी। यह किसी खुश आर्डर नाम के प्रोफाइल ने पोस्ट की हुई थी। वीडियो में एक युवती पालतू कुत्ते को जबरदस्ती बीयर पिलाती नजर आ रही है। इस वीडियो पर बहुत से लाइक थे और इसे प्रसारित भी किया जा रहा था।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *