[ad_1]
साल 2022 का रिकैप रील बनाने के लिए यूजर्स को अपने प्रोफाइल से 3 से लेकर 14 फोटोज या फिर वीडियोज को चुन लेना होगा. बाद में इन सभी फोटोज और वीडियोज आपस में जोड़ देना होगा. यूजर्स बैड बन्नी, डीजे खालिद, बादशाह या स्ट्रेंजर थिंग्स स्टार प्रिया फर्ग्यूसन जैसे कलाकारों और इन्फ्लुएंसर्स से एक टेम्पलेट चुनकर अपने 2022 रीकैप रील को और अधिक अनुकूलित कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें Instagram की तरफ से इस फीचर को ग्लोबल लेवल पर पेश कर दिया गया है और इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने रील को दोस्तों और कॉन्टेक्ट्स के साथ शेयर भी कर पाएंगे.
[ad_2]
Source link