Investors Summit: अलीगढ़ में इंवेस्टर्स समिट 17 जनवरी को, आए 215 निवेशकों के 11500 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव

[ad_1]

अलीगढ़ का हैबीटेट सेंटर

अलीगढ़ का हैबीटेट सेंटर
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

निवेशकों के लिए अलीगढ़ पहली पसंद बना है। 17 जनवरी को होने वाले जिलास्तरीय इंवेस्टर्स समिट में 215 निवेशकों द्वारा 11500 करोड़ से अधिक के प्रस्तावों पर मुहर लग जाएगी। यह समिट स्व कल्याण सिंह हैबीटेट सेंटर में आयोजित होगा।

उत्तर प्रदेश ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट 2023 का आयोजन राजधानी लखनऊ में 10 से12 फरवरी के मध्य होना प्रस्तावित है। अलीगढ़ में जिलास्तरीय इंवेस्टर्स समिट का आयोजन शहर के मध्य नवनिर्मित सात मंजिला हैबीटेट सेंटर के भव्य ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। जिसमें 215 इकाईयों द्वारा 11,500 करोड़ से अधिक के प्रस्ताव उद्यमियों एवं निवेशकों द्वारा दिये जाएंगे। 

जिलास्तरीय इंवेस्टर्स समिट की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह के अथक प्रयासों से शासन द्वारा आवंटित 6000 करोड़ निवेश के लक्ष्य के सापेक्ष 11500 करोड़ से अधिक की धनराशि के निवेश प्रस्ताव प्राप्त होंगे।

इंवेस्टर्स समिट में औद्योगिक निवेश से जुडी औद्योगिक निवेश नीति-2022, एमएसएमईनीति-2022, टैक्सटाईल्स नीति-2022, खाद्य प्रसंस्करण नीति, सोलर नीति, ग्रीन एनर्जी नीति, कुक्कुट पालन एवं मत्स्य नीति सहित प्रदेश सरकार द्वारा निर्गत अन्य नीतियों के प्रस्तुतीकरण के साथ ही इससे जुडी हुई शंकाओं व उद्यमियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया जायेगा। 

इस दौरान अलीगढ विकास प्राधिकरण द्वारा विकसित किये जाने वाले ट्रांसपोर्ट नगर से सम्बन्धित पुस्तिका का विमोचन किया जायेगा। कार्यकम में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु से सम्बन्धित समस्त अधिकारियों, औद्योगिक संगठनों एवं जनपद के प्रमुख निवेशकों द्वारा भाग लिया जाएगा।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *