Investors Summit 2023: अलीगढ़ को 23 सेक्टर में मिला 48991 करोड़ का निवेश, 377 प्रस्ताव मिले

[ad_1]

स्पेन निवासी जॉन रौजर पीकॉक को सम्मानित करते डीएम इंद्र विक्रम सिंह

स्पेन निवासी जॉन रौजर पीकॉक को सम्मानित करते डीएम इंद्र विक्रम सिंह
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

उप्र ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिटि के समापन  पर डीएम इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विशेष उद्योग बन्धु बैठक का आयोजन हुआ। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के भाषण का सजीव प्रसारण किया गया। डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने स्थानीय निवेशकों समेत स्पेन निवेशक जॉन रौजर पिकॉक को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि निवेशक जल्द से जल्द निवेश पोर्टल पर आवेदन करें। यदि उद्यम स्थापना, इकाई संचालन एवं विस्तार के संबंध में कोई परेशानी या व्यवधान आता है, तो कलेक्ट्रेट और उनके कैम्प कार्यालय के दरवाजे हर समय खुले हैं। अलीगढ़ को मिले 48 हजार 991 करोड़ के भारी-भरकम निवेश से प्रदेश के वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का सपना साकार होता दिख रहा है। स्थानीय निवेशकों के साथ तमिलनाडु, कर्नाटक और नॉर्थ ईस्ट के निवेशकों ने अलीगढ़ में निवेश की रुचि दिखाई है। वहीं स्पेन निवासी जॉन रौजर पीकॉक ने 50 करोड़ निवेश का प्रस्ताव रखा है।

23 सेक्टर में आए 377 निवेश प्रस्ताव

  • कृषि में 1 प्रस्ताव 2 करोड़
  • पशुपालन में 4 प्रस्ताव 14करोड़
  • सहकारिता में 4 प्रस्ताव 52.75 करोड़
  • डेयरी में 40 प्रस्ताव 997.94 करोड़
  • वैकल्पिक ऊर्जा में 7 प्रस्ताव 1097 करोड़
  • आबकारी में 3 प्रस्ताव 288 करोड़
  • चिकित्सा शिक्षा में 6 प्रस्ताव 285 करोड़
  • एमएसएमई में 197 प्रस्ताव 4228.89 करोड़
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि में 4 प्रस्ताव 373.5 करोड़
  • वन में 4 प्रस्ताव 154.5 करोड़
  • हैण्लूम एण्ड टैक्सटाइल में 9प्रस्ताव 207 करोड़

 

  • उच्च शिक्षा में 3 प्रस्ताव 405 करोड़
  • उद्याान में 25 प्रस्ताव 3821.09 करोड़
  • आवास विकास में 8 प्रस्ताव 1619 करोड़
  • इन्फ्रास्ट्रक्चर एण्ड इण्स्ट्रियल  में 1 प्रस्ताव 300 करोड़
  • आई एण्ड इलेक्ट्रोनिक में 2 प्रस्ताव 28921 करोड़
  • चिकित्सा स्वास्थ्य में 9 प्रस्ताव 356.78 करोड़
  • तकनीकी शिक्षा में 3 प्रस्ताव 309.5 करोड़
  • पर्यटन में 19 प्रस्ताव 539.54 करोड़
  • परिवहन में 1 प्रस्ताव 212 करोड़
  • शहरी विकास में 4 प्रस्ताव 1359 करोड़
  • यूपीडा में 10प्रस्ताव 565 करोड़
  • यूपीसीडा में 13 प्रस्ताव 2809.61 करोड़ के 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *