iPhone यूजर्स को पैसे क्यों बांट रही है Apple ? जानें क्या है माजरा

[ad_1]

Apple ने अपने आईफोन यूजर्स को पैसे बांट रही है. दरअसल, यह कंपनी की ओर से दिया जा रहा मुआवजा है. लगभग 7 साल पुरानी बात है, जब iPhone 6, iPhone 7 और iPhone SE यूजर्स ने अपने डिवाइस को जानबूझकर धीमा किये जाने का आरोप लगाया. पहले तो कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन रॉयटर्स की खबर के अनुसार, बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. साथ ही यह भी कहा कि इसके पीछे कंपनी की कोई गलत मंशा नहीं थी. इसके बाद ऐपल ने साल 2020 में एक सॉल्यूशन निकाला और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 500 मिलियन डॉलर तक के पर्याप्त भुगतान पर सहमति की बात कही.

जल्द ही सुलझने वाला है मुद्दा

टेक हब सिलिकॉन वैली की एक रिपोर्ट की मानें, तो हाल ही में हुए एक फैसले के तहत अब ऐपल उन लोगों को पैसे देना शुरू करेगी जो अपना फोन स्लो हो जाने की वजह से निराश थे. ‘पीड़ित’ आईफोन यूजर्स के लिए यह कानूनी मामला देखनेवाले टायसन रेडेनबार्जर ने कहा कि हर एक आईफोन यूजर को 65 डॉलर मिलना चाहिए. भारतीय रुपये के अनुसार, यह लगभग 5000 रुपये होते हैं. ऐसे में अब मालूम होता है कि यह मुद्दा जल्द ही सुलझने वाला है.

ऐपल ने ऐसे मानी अपनी गलती

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 2016 में ऐपल ने यह माना था कि उन्होंने जान-बूझकर आईफोन को स्लो किया था. इसके पीछे ऐपल वालों का तर्क था कि उन्होंने ऐसा फोन को एकदम से बंद हो जाने से बचने के लिए किया. वहीं, आईफोन यूजर्स को ऐपल की यह दलील जमी नहीं, और इस मामले को लेकर कुछ यूजर्स एक साथ लामबंद हुए. साल 2018 में ऐपल के विरुद्ध मुकदमा दायर करने के लिए आईफोन यूजर्स एक साथ आये. ऐपल ने शुरू में कहा कि उन्होंने कुछ नहीं किया, लेकिन साल 2020 आते-आते चीजों को ठीक करने की बात कही और इसके साथ ही ऐपल के लोग आईफोन यूजर्स को कुछ पैसे देने के लिए राजी हुए.

आपको भी ऐपल देगा हर्जाना, बशर्ते…

आईफोन 6, 7 या पहला SE मॉडल अगर आपके पास भी है, तो आपको इसपर मुआवजा मिल सकता है. इसमें ट्विस्ट यह है कि अगर आपने इसकी मांग 6 अक्टूबर 2020 से पहले नहीं की होगी, तो आपको यह पैसा नहीं मिलेगा. इसके लिए एक वेबसाइट पर अपने फोन के सीरियल नंबर के साथ रजिस्टर करना था, जिसमें आईफोन की परफॉरमेंस से जुड़ी शिकायतें रजिस्टर करनी थीं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 3 साल पहले उन लोगों के लिए एक खास वेबसाइट बनायी गई थी, जिन्होंने अपना आईफोन स्लो हो जाने की वजह से मुआवजे की मांग की थी.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *