Israel Hamas : गाजा की लड़ाई में हिजबुल्लाह की एंट्री! अमेरिका को दी बड़ी चेतावनी, कहा- सभी विकल्प खुले

[ad_1]

Israel Hamas

इजराइल और हमला के बीच छिड़ी लड़ाई भीषण से भीषण होती जा रही है. इजराइल गाजा में चुन-चुनकर आतंकियों के अड्डों पर हमला कर रहा है. इसी कड़ी में एक बार फिर इजराइल और अमेरिका पर हिजबुल्लाह आंख तरेर रहा है. हिजबुल्ला ने साफ तौर पर इजराइल के साथ-साथ अमेरिका को बड़ी चेतावनी दे डाली है.

Israel Hamas

लेबनान के उग्रवादी समूह हिजबुल्ला के नेता ने कहा कि उसकी मिलिशिया इजराइल-हमास युद्ध से दूर रहने की अमेरिका की चेतावनियों से डरने वाली नहीं है.

Israel Hamas

टेलीविजन पर प्रसारित भाषण में हसन नसरल्ला ने भूमध्य क्षेत्र में अमेरिका की सैन्य तैनाती की बात करते हुए कहा कि भूमध्य सागर में आपके बेड़े हमें नहीं डरा सकेंगे. उन्होंने कहा कि हिजबुल्ला सभी विकल्पों के लिए तैयार है.

Israel Hamas

नसरल्ला ने कहा कि उसकी ताकतवर मिलिशिया सीमा पर इजराइल के साथ अभूतपूर्व लड़ाई में जुटी हुई है. उसने क्षेत्र में संघर्ष और तेज होने की धमकी भी दी.

Israel Hamas

हिजबुल्ला ने सीधी इजराइल और हमास युद्ध में कूदने की धमकी तो नहीं दी लेकिन इतना जरूर साफ कर दिया कि लेबनान-इजराइल सीमा पर लड़ाई अब एक सीमित क्षेत्र तक सिमटी नहीं रहेगी.

Israel Hamas

इधर, इजराइल हमास पर लगातार हमला कर रहा है. इजराइली बम गाजा की तस्वीर बदलने पर उतारू हैं. गाजा की बड़ी बड़ी इमारतें इजराइली बारूद के आगे ढेर हो गई हैं.

Israel Hamas

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भी साफ कर दिया है कि जब तक हमास बंधक बनाए गए लोगों को आजाद नहीं करता, तब तक इजराइल वहां आक्रामक और सैन्य कार्रवाई करता रहेगा.

Israel Hamas

इसी कड़ी में आज अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजराइल पहुंचे. इजराइल में उन्होंने नेतन्याहू से मुलाकात की. साथ ही अमेरिकी मदद का भरोसा भी जताया.

Israel Hamas

वहीं ब्लिंकन ने गाजा में मानवीय स्थितियों में सुधार के लिए इजराइल से अस्थायी संघर्ष-विराम पर सहमत होने का आग्रह किया था. उन्होंने इजराइल से नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के हर संभव उपाय करने को भी कहा.

Israel Hamas

हालांकि नेतन्याहू ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इजराइल ने अपनी पूरी ताकत के साथ लड़ाई जारी रखी है.वह एक ऐसे अस्थायी संघर्ष-विराम से इनकार करता है, जिसमें उसके बंधकों की रिहाई शामिल नहीं है.

Israel Hamas

बता दें, हमास आतंकवादियों ने सात अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर कई लोगों की जान ले ली थी साथ ही करीब 240 लोगों को बंधक बना लिया था. 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *