[ad_1]

इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 40वां दिन है. आज भी आतंकियों पर इजराइली सेना उसी तरह से टरगेट कर रही है जैसाकि पहले दिन कर रही थी. युद्ध का जो ताजा अपडेट आ रहा है उसके अनुसार, इजरायल-हमास जंग के बीच गाजा पट्टी के अल-शिफा अस्पताल में इजरायली सेना के घुस चुकी है.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने न्यूज वेबसाइट अल जजीरा को बताया कि इजरायली सेनाएं अल शिफा अस्पताल के तहखाने की तलाशी ले रही हैं. बताया जा रहा है कि अस्पताल में सुरंग मिली है जिसका आतंकी यूज करते थे.
Operational Update:
IDF forces are carrying out a precise and targeted operation against Hamas in a specified area in the Shifa Hospital, based on intelligence information and an operational necessity.The IDF is conducting a ground operation in Gaza to defeat Hamas and…
— Israel Defense Forces (@IDF) November 15, 2023

इजरायली सेना के इस बयान कि, वह गाजा के अल शिफा अस्पताल में हमास के खिलाफ छापेमारी कर रही है, पर व्हाइट हाउस की प्रतिक्रिया सामने आई है. व्हाइट हाउस ने कहा है कि वह किसी अस्पताल पर एयर स्ट्राइक करने का समर्थन नहीं करता है और किसी अस्पताल में गोलीबारी भी अच्छी चीज नहीं है.

हमास के अनुसार, लगभग 650 मरीज और 5,000-7,000 विस्थापित लोग अल-शिफ़ा के अंदर फंसे चुके हैं. उन पर स्नाइपर्स और ड्रोन से लगातार गोलीबारी की जा रही है. आतंकी समूह ने कहा कि 40 मरीजों की मौत हो गई है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल में 36 प्री-मुच्योर जन्मे बच्चे हैं जिन्हें जीवित रहने के लिए इनक्यूबेटर की जरूरत होती है. इससे पहले इज़राइल ने मंगलवार को कहा कि वह पोर्टेबल, बैटरी चालित इनक्यूबेटर दे रहा है ताकि बच्चों को निकाला जा सके.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने कहा कि अभी तक बच्चों को बाहर निकालने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. अल-शिफा अस्पताल के निदेशक मोहम्मद अबू सिलमीह ने गत शनिवार को कहा था कि डॉक्टरों को बच्चों को जीवित रखने के लिए उन्हें सिलोफ़न में लपेटना पड़ा.

गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ अल-किदरा ने यह भी कहा कि अंदर लगभग 100 शव पड़े हैं जो सड़ रहे हैं. इन्हें अस्पताल के कर्मचारी बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमज उन्हें अल-शिफा मेडिकल कॉम्प्लेक्स के अंदर एक सामूहिक कब्र में दफनाने की योजना पर काम कर रहे हैं. रॉयटर्स ने इस खबर को प्रकाशित की है.

इजरायली सेना की ओर से कहा गया है कि अल शिफा अस्पताल आतंक का अड्डा बना हुआ है. हमास के आतंकवादी यहां रहते हैं जो इमारत, मरीजों और कर्मचारियों को मानव ढाल के रूप में इस्तेमाल कर रहा है.

हमास और गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने इजरायली सेना के दावों का खंडन किया है और कहा है कि इजराइल स्वास्थ्य सुविधाओं पर हमलों को सही ठहराने के लिए निराधार आरोप लगा रहा है.

हमास ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन पर गंभीर आरोप लगाया है. उसने अल-शिफा अस्पताल में इजराइली सेना के घुसने के पीछे अमेरिका का हाथ बताया है.
[ad_2]
Source link