Jammu: गंग्याल में पत्रकार से मारपीट कर लूट, अपहरण की कोशिश

[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

ख़बर सुनें

जम्मू शहर के गंग्याल थाना क्षेत्र में दमकल विभाग कार्यालय के निकट शनिवार को आधी रात के बाद वेयर हाउस स्थित अमर उजाला के पत्रकार इरफान अहमद से कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। साथ ही अपहरण का प्रयास भी किया। महज आधे घंटे में दो बार मारपीट कर व बैग छीनकर भाग गए। गंग्याल पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार पत्रकार इरफान अहमद डोगरा कॉलेज रोड बाड़ी ब्राह्मणा में रहते हैं। वह वेयर हाउस स्थित अमर उजाला में पत्रकार हैं। शनिवार रात करीब दो बजे कार्यालय से बाड़ी ब्राह्मणा स्थित घर में बाइक से जा रहे थे। दमकल विभाग कार्यालय गंग्याल से कुंजवानी की तरफ 100 मीटर की दूरी पर पीछे से आई एक कार बाइक के आगे आकर रुक गई। कार में चार बदमाश थे, जिनमें से तीन ने लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने गले में हाथ मारकर चेन, घड़ी, अंगूठी, मोबाइल, पर्स आदि लूटने का प्रयास किया। 

शोर मचाने पर बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। इस छीना-झपटी में बाइक गिर गई। बाद में बाइक को स्टार्ट कर ही रहे थे कि बदमाश फिर से आ गए और दोबारा मारपीट व लूटपाट शुरू कर दी। इस बार अपहरण का प्रयास किया। पीड़ित के फिर शोर मचाने और पास में एक कंपाउंड में चले जाने पर बदमाश बाइक में लटके बैग को लेकर फरार हो गए।

100 नंबर पर किया फोन, किसी ने नहीं उठाया
पीड़ित के अनुसार बदमाशों चले जाने के बाद रात 2:34 बजे 100 नंबर पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। बाद में उन्होंने कुंजवानी पर हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस को आपबीती की सूचना दी। हाईवे पुलिस के सुरेश शर्मा ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

पत्रकार की तरफ से दी गई शिकायत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिस जगह वारदात हुई है, उसके आसपास कई शोरूम एवं बैंक हैं। उनके सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है। कुंजवानी नाके के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही। पुलिस पार्टी को सतर्क कर दिया गया है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। – एजाज हैदर, थाना प्रभारी, गंग्याल।

विस्तार

जम्मू शहर के गंग्याल थाना क्षेत्र में दमकल विभाग कार्यालय के निकट शनिवार को आधी रात के बाद वेयर हाउस स्थित अमर उजाला के पत्रकार इरफान अहमद से कार सवार बदमाशों ने मारपीट कर लूटपाट की। साथ ही अपहरण का प्रयास भी किया। महज आधे घंटे में दो बार मारपीट कर व बैग छीनकर भाग गए। गंग्याल पुलिस में इसे लेकर शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने पत्रकार की शिकायत पर कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की, लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।

जानकारी के अनुसार पत्रकार इरफान अहमद डोगरा कॉलेज रोड बाड़ी ब्राह्मणा में रहते हैं। वह वेयर हाउस स्थित अमर उजाला में पत्रकार हैं। शनिवार रात करीब दो बजे कार्यालय से बाड़ी ब्राह्मणा स्थित घर में बाइक से जा रहे थे। दमकल विभाग कार्यालय गंग्याल से कुंजवानी की तरफ 100 मीटर की दूरी पर पीछे से आई एक कार बाइक के आगे आकर रुक गई। कार में चार बदमाश थे, जिनमें से तीन ने लूटपाट शुरू कर दी। बदमाशों ने गले में हाथ मारकर चेन, घड़ी, अंगूठी, मोबाइल, पर्स आदि लूटने का प्रयास किया। 

शोर मचाने पर बदमाश कार में बैठकर फरार हो गए। इस छीना-झपटी में बाइक गिर गई। बाद में बाइक को स्टार्ट कर ही रहे थे कि बदमाश फिर से आ गए और दोबारा मारपीट व लूटपाट शुरू कर दी। इस बार अपहरण का प्रयास किया। पीड़ित के फिर शोर मचाने और पास में एक कंपाउंड में चले जाने पर बदमाश बाइक में लटके बैग को लेकर फरार हो गए।

100 नंबर पर किया फोन, किसी ने नहीं उठाया

पीड़ित के अनुसार बदमाशों चले जाने के बाद रात 2:34 बजे 100 नंबर पर फोन किया गया, लेकिन किसी ने नहीं उठाया। बाद में उन्होंने कुंजवानी पर हाईवे पेट्रोलिंग पुलिस को आपबीती की सूचना दी। हाईवे पुलिस के सुरेश शर्मा ने उन्हें गाड़ी में बिठाकर बदमाशों की तलाश की, लेकिन उनका पता नहीं चल पाया।

पत्रकार की तरफ से दी गई शिकायत कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जिस जगह वारदात हुई है, उसके आसपास कई शोरूम एवं बैंक हैं। उनके सीसीटीवी की फुटेज की जांच की जा रही है। कुंजवानी नाके के सीसीटीवी फुटेज देखी जा रही। पुलिस पार्टी को सतर्क कर दिया गया है। मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। – एजाज हैदर, थाना प्रभारी, गंग्याल।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *