[ad_1]

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : Social Media
ख़बर सुनें
विस्तार
दिल्ली-अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे से दो साल में जम्मू की तस्वीर मेट्रो शहर की तरह दिखेगी। सिक्स लेन सड़क और सिक्स लेन फ्लाई ओवर से जम्मू का सौंदर्य तो बढ़ेगा ही देश भर से जम्मू में आने वाले यात्रियों व पर्यटकों का समय और ईंधन भी बचेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सांबा के जख से लेकर जम्मू जिले के कुंजवानी तक 14.1 किलोमीटर सड़क को सिक्स लेन किया जाएगा। करीब दो हजार करोड़ की राशि से यह काम पूरा होगा। भारत माला परियोजना के तहत कुंजवानी से सतवारी तक चार किलोमीटर लंबे फ्लाई ओवर का निर्माण होगा। कुंजवानी से सतवारी तक बनने वाले फ्लाई ओवर का विस्तार जम्मू एयरपोर्ट तक किया जाएगा।
दिल्ली, अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे से सफर करने वाले यात्रियों को इससे काफी राहत मिलेगी। परियोजना के पूरा होने से लोगों को लंबे जाम से तो छुटकारा मिलेगा ही। जम्मू की सुंदरता को भी चार चांद लगेंगे।
सिक्स लेन सड़क के अलावा जख से लेकर सतवारी तक दो खंडों में फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य ठेकेदार कंपनियों ने शुरू कर दिया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दो साल में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य एक निजी कंस्ट्रक्शंस कंपनी को दिया है।
दिल्ली अमृतसर कटड़ा एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य जम्मू, सांबा और कठुआ जिले में संबंधित ठेकेदार कंपनियों ने शुरू कर दिया है। दो साल में निर्माण कार्य को पूरा कर दिया जाएगा। एक्सप्रेस वे के निर्माण से जम्मू में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
– रोहिन गुप्ता, क्षेत्र अधिकारी, एनएचएआई जम्मू-कश्मीर।
[ad_2]
Source link