[ad_1]
सनासर की ग्राउंड में शुक्रवार को आयोजित होने वाले दो दिवसीय विंटर बोनांजा का आयोजन पहले दिन नहीं हो पाएगा। पर्यटन विभाग के डिप्टी डायरेक्टर अब्दुल जब्बार ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के निधन के चलते सनासर में शुक्रवार को किसी भी तरह का सांस्कृतिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे। उन्होंने कहा कि पहले दिन आयोजित होने वाला विंटर बोनांजा सनासर में नहीं होगा। वहीं दूसरे दिन पटनीटॉप में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम को लेकर अभी कुछ निर्णय नहीं लिया गया है।
नथाटॉप और पटनीटॉप के बीच जाम की स्थिति भी हुई उत्पन्न
शुक्रवार को बर्फ की सफेद चादर का आनंद लेने के लिए देश के कई हिस्सों के सैलानी पटनीटॉप के बाद नत्थाटॉप की ओर रुख कर रहे हैं। लेकिन सैलानियों को पटनीटॉप और नत्था टॉप के बीच सड़क पर बिछी बर्फ पर चलने में दिक्कत आ रही हैं। दोनों के बीच एक और जहां मशीन के जरिये सड़क से बर्फ हटाई जा रही हैं, तो वहीं दूसरी ओर कोहरे के चलते इस मार्ग के बीच जाम की समस्या भी उत्पन्न हो रही है। इससे सैलानियों को आने-जाने में परेशानियां भी पेश आ रही हैं।
पटनीटॉप से नथाटॉप के बीच सड़क इतनी ज्यादा चौड़ी नहीं है। ऐसे में बर्फबारी के बाद इस मार्ग पर सड़क भी सिकुड़ जाती है, जिस कारण वाहनों की आवाजाही में कई तरह की परेशानियां सैलानियों को उठानी पड़ती हैं। कई बार जाम के चलते उन्हें घंटों इंतजार भी करना पड़ता है। शुक्रवार को भी इस मार्ग के बीच घंटों तक जाम की स्थिति उत्पन्न हुई हालांकि नत्था टॉप की ओर वाहनों की आवाजाही रही।
सड़क छोटी होने और नथाटॉप में पार्किंग की सुविधा ना होने के चलते सैलानियों को परेशानियां आ रही हैं। पटनीटॉप टैक्सी यूनियन के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि पटनीटॉप से नत्थाटॉप के बीच में इस मार्ग पर कई स्थानों पर पार्किंग की सुविधा दी जानी चाहिए जिससे बर्फबारी के दौरान इन स्थलों में पहुंचने वाले सैलानियों को गाड़ियां खड़ी करने के लिए दिक्कत ना हो और जाम की स्थिति भी उत्पन्न ना हो।
मौजूदा समय में गाड़ियों को सड़क किनारे ही पार्क करना पड़ता है। यदि बर्फबारी हो जाती है तो समस्या और बढ़ जाती है और इसका उदाहरण शुक्रवार को देखने को मिला।
[ad_2]
Source link