[ad_1]

जम्मू: सिद्दड़ा में जारी तलाशी अभियान
– फोटो : संजय कुमार
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू श्रीनगर हाईवे पर शहर में सिद्दड़ा पुल पर नाके के पास मंगलवार की देर रात धमाके से सनसनी फैल गई। नाके पर तैनात जवान सतर्क हो गए और उन्होंने किसी अनहोनी की आशंका में मोर्चा संभाल लिया। हालांकि, इसमें किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ। तत्काल उन्होंने उच्चाधिकारियों को घटना की जानकारी दी।
इसके बाद मौके पर पहुंचे अफसरों ने घटना के बारे में जानकारी लेने के बाद आसपास के इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया। देर रात तक तलाशी चलता रहा। बुधवार सुबह एक बार फिर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसएसपी चंदन कुमार कोहली ने बताया कि सिद्दड़ा पुल स्थित नाका के पास देर शाम धमाके की तरह आवाज सुनी गई। पूरे इलाके की तलाशी ली गई ताकि वस्तुस्थिति का पता लगाया जा सके।
[ad_2]
Source link