[ad_1]

डीजीपी जेल हेमंत कुमार लोहिया (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू कश्मीर में जेल विभाग के पूर्व डीजीपी हेमंत कुमार लोहिया की हत्या मामले में क्राइम ब्रांच ने चार्जशीट पेश कर दी है। इसमें क्राइम ब्रांच ने सिर्फ एक ही शख्स को आरोपी बनाया है। जो लोहिया का बावर्ची था। पुलिस ने हत्या के अगले ही दिन यायिर अहमद निवासी रामबन को दबोच लिया था। चार्जशीट में आरोपी के खिलाफ तीन अपराध स्थापित किए गए हैं। इनमें 302 आईपीसी हत्या, 201 आईपीसी सबूतों को मिटाना और 4/25 आर्म एक्ट तेजधार हथियार का इस्तेमाल करना शामिल है।
पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पुलिस ने सभी अकाट्य साक्ष्य (मौखिक, दस्तावेजी, परिस्थितिजन्य, विशेषज्ञ और तकनीकी जमा किए। यहां तक कि आरोपी का गुजरात के गांधी नगर स्थित डीएफएसएल से नारको टेस्ट भी कराया। इसके आधार पर आरोपी के खिलाफ उक्त आरोप स्थापित किए गए हैं। बता दें कि इसी वर्ष 3 नवंबर को हेमंत लोहिया की दोमाना इलाके में उनके नौकर एवं बावर्ची ने गला रेत कर हत्या कर दी थी।
इसे लेकर दोमाना पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया था। बाद में इस मामले की जांच को क्राइम ब्रांच के पास ट्रांसफर कर दिया गया। इस पर एक एसआईटी भी बनाई गई। आईपीएस सुधांशु वर्मा की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने इस मामले में जांच की थी। जांच के बाद अब इस मामले में चार्जशीट पेश कर दी। अब इस मामले पर कोर्ट में आगे की कार्रवाई होगी।
[ad_2]
Source link