[ad_1]

नगरोटा में एनसीसी कैडेट ने किया योग
विस्तार
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बुधवार को शहर के स्कूल-कॉलेजों, पार्कों और अन्य जगहों का नजारा जुदा नजर आया। निरोगी काया पाने के लिए बच्चों से लेकर बड़ाें में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला। युवा सेवाएं एवं खेल विभाग ने खेल गांव नगरोटा में कार्यक्रम करवाया। इसमें 1200 प्रतिभागियों ने एक साथ योगासन कर स्वस्थ रहने के गुर सीखे। जम्मू जिले के विभिन्न जोन से छात्र भी शामिल हुए। सुबह सात से 9:30 बजे तक योग सहित अन्य गतिविधियां हुईं। कार्यक्रम का संचालन युवा सेवा एवं खेल (केंद्रीय) उप निदेशक जितेंद्र मिश्रा की देखरेख में किया गया।
नगरोटा कैंपिंग ग्राउंड में एनसीसी बटालियन-4 और सैनिक स्कूल के एनसीसी कैडेट ने योग दिवस मनाया। इसमें सेना के अधिकारियों, एएनओ और प्रशिक्षकों सहित 500 से अधिक कैडेट ने भाग लिया। पौड़ी में विश्व योग संस्थान आश्रम में श्री माता वैष्णो देवी नारायण अस्पताल कटरा और आयुष निदेशालय के सहयोग कार्यक्रम हुआ। इसमें मेयर राजेंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। मौके पर पार्षद शाम लाल बस्सन, राजेश पाधा, आरके होंडा, राजन गुप्ता, सुरेश शर्मा भी थे।
अमर उजाला ने भारतीय योग संस्थान के साथ गोल गुजराल में मनाया योग दिवस
भारतीय योग संस्थान (बीवाईएस) ने अमर उजाला के साथ मिलकर 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। योग दिवस का मुख्य समारोह योग आश्रम, गोल गुजराल में हुआ। इसमें बड़ी संख्या में संस्थान के योग साधक, एसओएस स्कूल के छात्र, पांच सरकार के छात्र व आम लोगों ने भाग लिया। इस दौरान विभिन्न योगासन कर योग दिवस के महत्व को बयां किया।
कार्यक्रम में 600 लोगों ने योग प्रोटोकॉल के तहत योग किया। स्कूल शिक्षा निदेशक जम्मू अशोक कुमार मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि योग व्यक्ति के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कार्यक्रम में भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष सत्या पाल मलिक व मुख्य शिक्षा अधिकारी जम्मू सूरज सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे।
संस्थान का एक अन्य कार्यक्रम वेव वाल जम्मू में हुआ। इसमें प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा विभाग आलोक कुमार और परियोजना निदेशक समग्र शिक्ष दीप राज मौजूद रहे। इस कार्यक्रम में 300 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इसके अलावा संस्थान ने अपने प्रशिक्षित योग शिक्षकों को 70 से अधिक संगठनों में नियुक्त किया।
[ad_2]
Source link