Jammu Kashmir: फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए 24 खिलाड़ी चयनित, महाराष्ट्र में 11 दिसंबर से होगी प्रतियोगिता

[ad_1]

Fencing Championship

Fencing Championship
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

17वीं कैडेट अंडर-18 फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए जम्मू-कश्मीर फेंसिंग टीम का चयन हो गया। महाराष्ट्र के नासिक में 11 से 13 दिसंबर के बीच होने वाली चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की 24 सदस्यीय टीम भाग लेगी, जिसमें 12 लड़के और लड़कियां शामिल हैं।

जम्मू शहर के एमए स्टेडियम के इंडोर फेंसिंग हॉल में टीम की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग कमेटी में संभागीय खेल अधिकारी अशोक सिंह, प्रबंधक इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सतीश गुप्ता और जम्मू-कश्मीर फेंसिंग तदर्थ समिति के संयोजक राशिद अहमद थे। 

12 सदस्यीय लड़कों की टीम में रणवीर जमवाल, आर्यन सेठी, सोहित ठाकुर, सुफयान वहीद, सोहिल, हर्षित कोहली, अनुभव शर्मा, सूर्यांश शर्मा, वत्सल गंडोत्रा, रक्षित शर्मा, ध्रुव महाजन, आधार खजूरिया और पूर्वाक सूरी शामिल हैं। वहीं, 12 सदस्यीय महिला टीम में ट्विंकल गुप्ता, कलश जमवाल, खुशी शर्मा, दीक्षा राजपूत, सुहानी सिंह रैना, श्रेया शर्मा, मंशी शर्मा, सिमरलीन कौर, अनन्या शर्मा, सुभनय शर्मा, सर्वज्ञ शर्मा, छवि शर्मा शामिल हैं। 

विस्तार

17वीं कैडेट अंडर-18 फेंसिंग चैंपियनशिप के लिए जम्मू-कश्मीर फेंसिंग टीम का चयन हो गया। महाराष्ट्र के नासिक में 11 से 13 दिसंबर के बीच होने वाली चैंपियनशिप में जम्मू-कश्मीर की 24 सदस्यीय टीम भाग लेगी, जिसमें 12 लड़के और लड़कियां शामिल हैं।

जम्मू शहर के एमए स्टेडियम के इंडोर फेंसिंग हॉल में टीम की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग कमेटी में संभागीय खेल अधिकारी अशोक सिंह, प्रबंधक इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स सतीश गुप्ता और जम्मू-कश्मीर फेंसिंग तदर्थ समिति के संयोजक राशिद अहमद थे। 

12 सदस्यीय लड़कों की टीम में रणवीर जमवाल, आर्यन सेठी, सोहित ठाकुर, सुफयान वहीद, सोहिल, हर्षित कोहली, अनुभव शर्मा, सूर्यांश शर्मा, वत्सल गंडोत्रा, रक्षित शर्मा, ध्रुव महाजन, आधार खजूरिया और पूर्वाक सूरी शामिल हैं। वहीं, 12 सदस्यीय महिला टीम में ट्विंकल गुप्ता, कलश जमवाल, खुशी शर्मा, दीक्षा राजपूत, सुहानी सिंह रैना, श्रेया शर्मा, मंशी शर्मा, सिमरलीन कौर, अनन्या शर्मा, सुभनय शर्मा, सर्वज्ञ शर्मा, छवि शर्मा शामिल हैं। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *