Jammu Kashmir: बारामुला मुठभेड़ में एक आतंकी मार गिराया, हथियार बरामद..अन्य की तलाश में जुटे हैं सुरक्षाबल

[ad_1]

One terrorist killed in Baramulla encounter, firing between terrorists and security forces in Rajori

बारामुला में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाबल
– फोटो : संवाद

विस्तार

जम्मू-कश्मीर के बारामुला में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई।  इसमें एक दहशतगर्द मारा गया है। पुलिस ने बताया कि अन्य आतंकियों की तलाश में इलाके में जारी है। दरअसल पुलिस को दहशतगर्दों के एक दल का क्षेत्र में मौजूद होने का इनपुट मिला था। 

एसएसपी बारामुला ने बताया कि करहामा कुंजर इलाके में हुई मुठभेड़ हुई। इसमें एक आतंकवादी मारा गया है। उसकी पहचान आबिद वानी पुत्र मोहम्मद रफीक वानी निवासी यारहोल बाबापोरा कुलगाम के रूप में हुई है।

वह आतंकी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ था। उसके पास से कुछ आपत्तिजनक सामग्री, एक एके 47 राइफल बरामद की गई है। पुलिस और राष्ट्रीय रायफल की एक संयुक्त टीम ने करहामा कुंजर में रात में घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था।

जैसे ही संयुक्त टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तभी छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। एसएसपी ने कहा कि हम जी20 से पहले किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं और उम्मीद करते हैं कि यह आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न होगा। 

उधर, राजोरी के केसरी हिल इलाके में जारी सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि अन्य के जख्मी होने की सूचना है। आतंकी के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद हुए है। मौके पर उत्तरी कमान प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी पहुंचे हुए है। वह पूरे ऑपरेशन की कमान संभाले हुए हैं।

एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकी के पास से एक एके 56, चार मैगजीन, एके 56 के राउंड, एक पिस्टल, तीन ग्रेनेड बरामद किए गए हैं। उसकी पहचान की जा रही है। उधर, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने जम्मू में राजोरी मुठभेड़ में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी के पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भेजे गए। 

शुक्रवार को राजोरी जिले की कोटरंका सब डिवीजन के केसरी हिल इलाके में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में पांच जवान शहीद जबकि एक मेजर गंभीर रूप से घायल हो गए थे। आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान दहशतगर्दों की ओर से बिछाई गई आईईडी विस्फोट में सेना को बड़ा नुकसान हुआ था।

 

कश्मीर जोन की पुलिस की जानकारी के अनुसार बारामुला के करहामा कुंजर इलाके में मुठभेड़ हुी है। पुलिस और सुरक्षा बल मोर्चे पर हैं। एक आतंकी मारा गया है। 

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *