[ad_1]

Security Forces (File)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
जम्मू कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में रविवार को सुरक्षाबलों ने तीन हाइब्रिड आतंकियों को पकड़ा है। पुलिस ने उनके पास से हथियार भी बरामद किए हैं। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, सेना के 2-आरआर और श्रीनगर पुलिस ने श्रीनगर के बाहरी इलाके से तीन हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से तीन एके राइफल, दो पिस्तौल, नौ मैगजीन और 200 राउंड की भारी खेप के साथ जब्त की है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।
इससे पहले रविवार सुबह कश्मीर संभाग के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है। अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में यह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ में मारे गए आतंकी की पहचान हाइब्रिड टेररिस्ट कुलगाम के सज्जाद के रूप में हुई है।अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा इलाके में रविवार की सुबह पुलिस की विशेष जांच इकाई (एसआईयू) जांच के लिए पहुंची थी। जब तलाशी दल संदिग्ध ठिकाने की ओर पहुंचा, तो आतंकवादियों ने गोलियां चला दीं। गोलीबारी में कुलगाम का लश्कर का हाइब्रिड आतंकवादी सज्जाद तांत्रे मारा गया।
[ad_2]
Source link