[ad_1]

जम्मू रेलवे स्टेशन
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
उत्तर भारत के कई राज्यों में धुंध पड़नी शुरू हो गई है। धुंध के प्रकोप के कारण ट्रेनों के देरी से पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। पटना से जम्मू आने वाली अर्चना एक्सप्रेस आठ घंटे तो कोलकाता से जम्मूतवी आने वाली सियालदाह 5:30 घंटे की देरी से पहुंची। बुधवार को जम्मू और कटड़ा आने वाली नौ ट्रेनें भी देरी से पहुंचीं।
पटना से मंगलवार को अर्चना एक्सप्रेस सुबह 7.30 बजे रवाना हुई थी, जिसे बुधवार सुबह दस बजे जम्मू पहुंचना था, लेकिन धुंध के कारण ट्रेन आठ घंटे की देरी से शाम 6.30 बजे जम्मू पहुंची।
वहीं अजमेर से जम्मूतवी (12413) पूजा सुपरफास्ट तीन घंटे, संबलपुर से जम्मूतवी (18109) मूरी एक्सप्रेस तीन घंटे, वाराणसी से जम्मूतवी (12237) बेगमपुरा एक्सप्रेस चार घंटे, डॉ. आंबेडकर नगर से कटड़ा (12919) मालवा सुपरफास्ट 3:30 घंटे देरी से पहुंची।
कोलकाता से जम्मूतवी (13151) सियालदाह 5:30 घंटे, दिल्ली से कटड़ा (14033) जम्मू मेल दो घंटे की देरी से पहुंची। मुंबई से कटड़ा (12473) सुपरफास्ट 1:30 घंटा, बाड़मेर से जम्मूतवी (14645) शालीमार एक्सप्रेस 2 घंटे की देरी से पहुंची।
[ad_2]
Source link