Jammu News: सरकार की गलत नीतियों के चलते गरीबों के मुंह से छीन रहा निवाला- राजाराम

[ad_1]

पूर्व राज्यसभा सांसद राजाराम

पूर्व राज्यसभा सांसद राजाराम
– फोटो : संवाद

ख़बर सुनें

बिश्नाह कस्बे में स्थित कबीर मंदिर परिसर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की सभा हुई। इसमें राज्यसभा के पूर्व सदस्य राजाराम मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर ही दलित विरोधी सरकार का मुकाबला किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दलितों के अधिकार के लिए बसपा कार्यकर्ता एकजुट होकर आंदोलन करें। आज सरकार की गलत नीतियों के चलते तेल की ऊंची कीमतें, गरीबों द्वारा रोजमर्रा की चीजों के मूल्य में बेतहाशा बढ़ोतरी कर गरीबों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जब भी चुनाव हों घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए नौकरी के अवसर और आरक्षण सुरक्षित रखा जा सके। सभा में पार्टी के कार्यकारी सलाहकार शशि भूषण थापा, गुरबख्श गौरव, पूर्व सरपंच तिलकराज आदि मौजूद रहे।

विस्तार

बिश्नाह कस्बे में स्थित कबीर मंदिर परिसर में रविवार को बहुजन समाज पार्टी की सभा हुई। इसमें राज्यसभा के पूर्व सदस्य राजाराम मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के खिलाफ एकजुट होकर ही दलित विरोधी सरकार का मुकाबला किया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि दलितों के अधिकार के लिए बसपा कार्यकर्ता एकजुट होकर आंदोलन करें। आज सरकार की गलत नीतियों के चलते तेल की ऊंची कीमतें, गरीबों द्वारा रोजमर्रा की चीजों के मूल्य में बेतहाशा बढ़ोतरी कर गरीबों के मुंह से निवाला छीना जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वह जब भी चुनाव हों घरों से बाहर निकलें और अपने मताधिकार का प्रयोग करें। ताकि आने वाली पीढ़ी के लिए नौकरी के अवसर और आरक्षण सुरक्षित रखा जा सके। सभा में पार्टी के कार्यकारी सलाहकार शशि भूषण थापा, गुरबख्श गौरव, पूर्व सरपंच तिलकराज आदि मौजूद रहे।



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *