Jamui: पेड़ से टकराई बेकाबू बाइक, भतीजे की बर्थडे पार्टी से लौट रहे चाचा की दुर्घटना में मौत, एक युवक घायल

[ad_1]

Uncle returning from nephew's birthday party dies in bike accident in Jamui

हादसे में घायल युवक अस्पताल में भर्ती।
– फोटो : Amar Ujala Digital

विस्तार


भतीजे के बर्थडे पार्टी से अपने घर लौट रहे बाइक सवार चाचा की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को स्थानीय लोग व पुलिस की मदद से सदर अस्पताल जमुई भेजा गया।  शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया। मृतक की पहचान सदर थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी शैलेंद्र रावत के पुत्र सचिन कुमार के रूप में की गई है। वहीं, घायल की पहचान मक्केश्वर रावत के पुत्र मुरारी कुमार के रूप में हुई है। 

जानकारी के अनुसार बुधवार को सचिन कुमार और मुरारी कुमार बाइक पर सवार होकर अपने भतीजा के बर्थडे पार्टी में शामिल होने के लिए लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा गया हुआ था। वापसी के दौरान देर रात जमुई लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित शर्मा गांव के समीप पहुंचते ही बाइक की गति तेज होने के कारण बाइक चला रहे युवक ने बाइक पर से संतुलन खो दिया और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गया। 

हादसे में बाइक चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लखीसराय सदर अस्पताल भेज दिया, जबकि घायल युवक को इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल लाया गया। वहीं, घटना को लेकर मृतक के परिजनों कोहराम मच गया। परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *