[ad_1]

मोतिहारी में जन विश्वास यात्रा के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बिहार में नीतीश कुमार के महा गठबंधन छोड़कर भाजपा के साथ मिलकर एनडीए सरकार बनाने के बाद से सियासी हलचल तेज बनी हुई है। इसी बीच जन विश्वास यात्रा पर निकले नेता प्रतिपक्ष सह पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दूसरे दिन मोतिहारी के स्पोर्ट्स क्लब पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान वह प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमलावर दिखे।
पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश चाचा को बीजेपी वालों ने हाईजैक कर लिया है। जब वे हम लोगों के साथ थे तो कहते थे कि बीजेपी वालों ने मीडिया को हाईजैक कर लिया है। लेकिन अब लग रहा है कि उन्हीं को बीजेपी ने हाईजैक कर लिया है।
‘पलटी मारने की बात नीतीश खुद बताएंगे’
तेजस्वी ने आगे कहा कि जिस काम को, जब नीतीश कुमार बीजेपी के साथ थे तो कहते थे कि नौकरी असंभव है। लेकिन उस काम को, जब वह महा गठबंधन में आए तो महज 17 महीने में पांच लाख लोगों को नौकरी दी है। न जाने क्यों नीतीश कुमार पलटी मार कर फिर से बीजेपी के साथ चले गए, ये बात वही बताएंगे।
पटना में होने वाली सभा का दिया न्योता
तेजस्वी ने मंच से लोगों से आह्वान किया कि पटना जब बुलाएंगे तो आएंगे न, उन्होंने हाथ उठा कर लोगों से समर्थन मांगा। तेजस्वी यादव ने कहा कि राजद केवल माय (मुस्लिम-यादव) की नहीं, बल्कि माय बाप A to Z की पार्टी है। आप मंच पर देख लीजिए कि सभी जाति के लोग बैठे हैं। इसलिए जो इस भ्रम में हैं कि राजद माय की पार्टी है तो वे भ्रम से बाहर आ जाएं, यह A to Z की पार्टी है। यह केवल विकास और रोजगार की पार्टी है। वहीं, उन्होंने एक-एक कर मोतिहारी में उनकी सरकार द्वारा किए गए कार्य को मंच से गिनवाया। इस दौरान मंच पर मनोज झा, संजय यादव, आलोक मेहता, डा. समीम और विनोद श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
[ad_2]
Source link